Search

फिनाले से 2 दिन पहले वोटिंग ट्रेंड ने पलटा खेल,जाने कौन हैं आगे

Lagatardesk : सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का काउंट डाउन शुरू हो गया है. इस शो का फिनाले 19 जनवरी को होगा. इसी दिन शो को इसका विनर मिल जायेगा. करणवीर मेहरा, रजत दलाल, विवियन डीसेना, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई है. इसी बीच वोटिंग ट्रेंड भी सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं कि कौन आगे हैं "> बतादे कि फिनाले से महज तीन दिन पहले शिल्पा शिरोडकर घर से बाहर हो गई. अब इन टॉप 6 की ट्रॉफी के लिए जंग हो रही है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जमकर वोट कर रहे हैं.

रजत दलाल वोटिंग लिस्ट में आगे

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-4-20.jpg">

class="size-full wp-image-1002069 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-4-20.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   वोटिंग लिस्ट में रजत दलाल सबसे आगे चल रहे हैं. रजत मशहूर यूट्यूबर हैं और उन्हें कई यूट्यूबर का सपोर्ट भी मिल रहा है.तो वहीं दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना चल रहे है.

करणवीर मेहरा वोटिंग में विवियन और रजत से पीछे

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-5-17.jpg">

class="size-full wp-image-1002070 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-5-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   करणवीर मेहरा को इस शो का विनर बताया जा रहा है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड में उनके हाल ठीक-ठाक है. वह नंबर तीन पर चल रहे हैं.करण वोटिंग में विवियन और रजत से भी पीछे हैं.

चुम दरांग चौथे नंबर पर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-6-17.jpg">

class="size-full wp-image-1002071 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-6-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   तो वहीं चुम दरांग चौथे नंबर पर आ गई हैं. चुम बीते दिन पांचवें नंबर पर थीं, लोग चुम को टॉप 3 में देखना चाहते हैं.अविनाश वोटिंग में पांचवें नंबर पर हैं .ईशा सिंह टॉप 5 से बाहर हो सकती हैं. वोटिंग में ईशा छठे नंबर पर चल रही हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp