Lagatar Desk : गुरुग्राम में मात्र दो घंटे की मूसलधार बारिश ने सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. सोमवार को दोपहर से शुरू हुई बारिश ने शहर की रफ्तार पूरी तरह से रोक दी. भारी बारिश और जल जमान के कारण NH-48 पर करीब 20 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.
इसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और घटों तक गाड़ियां रेंगती रही. मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की चेतावनी दी है.
हाईवे अब सिर्फ हेलिकॉप्टर शॉट में अच्छा लगता है : रणदीप सुरजेवाला
इधर भारी बारिश और जलजमाव के कारण घंटों जाम लगने को लेकर विपक्षी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस और शिवसेना (UBT) ने हरियाणा की भाजपा सरकार के 'ट्रिपल इंजन मॉडल' पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि दो घंटे की बारिश और 20 किलोमीटर लंबा जाम! क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से यात्रा करते हैं, सड़क पर नहीं उतरते.
आगे लिखा कि यह गुरुग्राम का हाईवे है, जो अब हेलिकॉप्टर शॉट में ही अच्छा लगता है. उन्होंने भाजपा के ट्रिपल इंजन विकास मॉडल (केंद्र, राज्य और नगर निगम) पर तंज कसते हुए कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद जल निकासी, सीवरेज और ट्रैफिक मैनेजमेंट में कोई सुधार नहीं हुआ है.
2 hours of rain = 20 KMs of Gurgaon Jam!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 1, 2025
As CM Nayab Saini only flies in “State Helicopter” and doesn’t travel on “road”, this is a “helicopter shot” of Highway in Gurgaon just now.
So much for the rain preparedness and crores and crores of public money spent on drainage,… pic.twitter.com/HCNPYZkG2c
प्रियंका चतुर्वेदी का तंज, डबल इंजन सरकरा की असफलता भी डबल
शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी वीडियो शेयर कर कहा कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम. आगे लिखा कि डबल इंजन की सरकार है, जिसकी विफलताओं के रिकॉर्ड भी डबल हैं.
Millennium city Gurugram.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 1, 2025
A double engine sarkar with a double the failure track record. pic.twitter.com/iw4SU6Pspn
बारिश बनी आफत, घंटों थम गई गुरुग्राम की रफ्तार
बता दें कि सोमवार की दोपहर से हुई लगातार बारिश के चलते शहर के प्रमुख इलाकों नरसिंहपुर, सेक्टर 29, 31, 45, 56, डीएलएफ फेज 3 और पालम विहार में पानी भर गया. कई जगहों पर गाड़ियां जलभराव में फंसी रहीं. जबकि ऑफिस से लौट रहे लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment