Search

झारखंड के 2 IPS साकेत कुमार और कुलदीप द्विवेदी जायेंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

Ranchi : झारखंड कैडर के दो आइपीएस साकेत कुमार सिंह और कुलदीप द्विवेदी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इस संबंध में झारखंड सरकार को पत्र जारी कर दोनों आइपीएस को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव करने को कहा है. बता दें कि वर्ष 2002 बैच के आइपीएस साकेत कुमार सिंह वर्तमान में आइजी अभियान के पद पर पदस्थापित हैं. वहीं दूसरे 2005 बैच के आइपीएस कुलदीप द्विवेदी डीआइजी झारखंड जगुआर के पद पर पदस्थापित हैं.

साकेत कुमार सीआरपीएफ और कुलदीप द्विवेदी आइटीबीपी में देंगे योगदान

बता दें कि आइपीएस अंकित कुमार सिंह सीआरपीएफ में योगदान देंगे. जबकि कुलदीप द्विवेदी आइटीबीपी में अपना योगदान देंगे. दोनों अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की अवधि पांच वर्ष की होगी. गौरतलब है कि नक्सल अभियान को लेकर राज्य में दोनों अधिकारियों की भूमिका बेहद अहम रही. दोनों अधिकारी झारखंड के तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों में शुमार हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp