: महिला ने सीएसपी संचालक पर लगाया खाते से अवैध निकासी का आरोप
देश में एक्टिव मामलों की संख्या 20 लाख 4 हजार 333 है
देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 13.39 फीसदी हो गया है. देश में आज शुक्रवार से 15 हजार 677 मामले कम पाये गये है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या 20 लाख 4 हजार 333 हो गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 93 हजार 198 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक कल तीन लाख 35 हजार 939 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 83 लाख 60 हजार 710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें - न्यूयॉर्क">https://lagatar.in/new-york-times-report-revealed-india-bought-spyware-pegasus-after-defense-deal-with-israel-in-2017/">न्यूयॉर्कटाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा, 2017 में इजरायल के साथ डिफेंस डील के बाद भारत ने खरीदा था स्पाईवेयर पेगासस
अबतक वैक्सीन की 165 करोड़ 4 लाख 87 हजार 260 डोज़ लग चुके है
वहीं देश में कोरोना वैक्सीनेशन भी काफी तेजी से किया जा रहा है. पूरे भारत में अब तक 165 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुके है. कल 56 लाख 72 हजार 766 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 165 करोड़ 4 लाख 87 हजार 260 डोज़ दी जा चुकी हैं. इसे भी पढ़ें - Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-912-new-patients-found-in-24-hours-2599-people-became-healthy-06-died/">JharkhandCorona Update : 24 घंटे में मिले 912 नये मरीज, 2599 लोग हुए स्वस्थ, 06 की गयी जान [wpse_comments_template]

Leave a Comment