Search

चाईबासा: पीएलएफआई संगठन के 2 सदस्य गिरफ्तार, राइफल और मैगजीन बरामद

Chaibasa: चाईबासा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. गुदड़ी थाना क्षेत्र के किरिंका, लुम्बरू एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर सांगी एवं उसके दस्ता के सदस्यों के होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने सीआरपीएफ की 60 बटालियन के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया दोनों उग्रवादी संदीप दा के दस्ते के हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में बेरगा लुगुन 20 वर्षीय और दुबिया टोपनो 19 वर्षीय शामिल है. पुलिस को इनके पास से हथियार और नक्सली साहित्य बरामद हुए हैं. इसे भी देखें- इनके पास से पुलिस को 2 315 देसी राइफल, 1 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 29 मैगजीन, दो मोबाइल फोन और एक वायरलेस सेट के साथ एक पैड बरामद किया. इसके अलावा संगठन के द्वारा लेवी मांगने के लिए पर्चा, एक पिट्ठू बैग, मैगजीन पाउच इत्यादि सामान भी बरामद किया गया. दोनों अग्रवादी सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग करने लेवी वसूलने इत्यादि घटनाओं में शामिल रहे हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-police-arrested-2-fleeing-naxals-with-weapons/16734/">चाईबासा

: पुलिस ने भाग रहे 2 नक्सलियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp