Ranchi : स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में गुरुवार को दो मिनट का मौन रखा गया. गौरतलब हैं कि इस संबंध में झारखंड मंत्रालय के द्वारा आदेश जारी किया गया था. जारी आदेश में कहा गया था कि स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में गुरुवार को दिन के 11:00 बजे मौन रखा जायेगा.
कार्यक्रमों में आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने का निर्देश
शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में राष्ट्रीय एकता के बारे में बताया जायेगा और भाषण आयोजित किये जायेंगे. इन कार्यक्रमों में आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया था. झारखंड मंत्रालय ने सभी अपर मुख्य सचिव, सरकार के सभी प्रधान सचिव, सरकार के सभी सचिव, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिले के डीसी और एसपी को यह निर्देश जारी किय था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q