Bermo : बोकारो के गोमिया प्रखंड में शुक्रवार को कोरोना से और दो लोगों की मौत हो गयी. इसमें टीटीपीएस ललपनिया के एक अधिकारी भी शामिल है.">https://bokaro.nic.in/hi/%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%9A%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8/">
टीटीपीएस ललपनिया के सिविल डिपार्टमेंट के अधीक्षण अभियंता गिरीश मिश्रा का कोरोना से निधन हो गया. वहीं होसिर पश्चिमी पंचायत के नैया गांव के सुरेश प्रसाद की भी कोरोना से मौत हो गयी. पूर्व मुख्य अभियंता एसपी चौधरी का आज रांची में हुआ. एसपी चौधरी 70 वर्ष के थे. एसपी चौधरी की मौत सौभाविक मौत हुई है.
इसे भी पढ़े :कहीं">https://lagatar.in/an-accident-like-virar-may-not-happen-somewhere-in-ranchi-rims-sadar-and-many-private-hospitals-may-fire-anytime/53931/">कहीं
रांची में ना हो जाए विरार जैसा हादसा…रिम्स, सदर और कई निजी अस्पतालों में कभी भी लग सकती है आग
कोरोना से दो की हुई मौत
टीटीपीएस के अधीक्षण अभियंता गिरीश मिश्रा का इलाज बोकारो के निजी अस्पताल में चल रहा था. वहीं सुरेश प्रसाद सदर अस्पताल में भर्ती थे. आज सुबह दोनों की करोना से मौत हो गयी. टीटीपीएस ललपिनया के महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने टीटीपीएस के पूर्व जीएम और एसई के निधन पर शोक व्यक्त किया. गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने भी पूर्व जीएम, एसई और सुरेश प्रसाद के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की.
शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा
बोकारो के सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने बताया कि गिरीश मिश्रा एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. जबकि सुरेश प्रसाद सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती थे. इलाज के दौरान दोनों का निधन हो गया. दोनों शव को पीपीपी किट के साथ दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

Leave a Comment