Dhanbad : धनबाद में शुक्रवार को डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं. इनमें एक बुजुर्ग और एक बच्ची शामिल है. 63 वर्षीय गणेश महतो और 9 वर्षीय सोनिया मंडल के सैंपल की जांच एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी लैब में कराई गई. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद लैब की ओर से इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद विभाग के कर्मचारी पीड़ित मरीज का ब्योरा जुटाने में लग गए.
टुंडी में अवैध लॉटरी टिकट बेचते एक गिरफ्तार
Tundi : टुंडी में अवैध लॉटरी बेचने वालों का गिरोह सक्रिय है. टुंडी पुलिस ने शुक्रवार को जुम्मन अंसारी नामक एक व्यक्ति को कमारडीह में लॉटरी का टिकट बेचते हुए रंगेहाथ पड़कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर ने बताया कि लछुरायडीह निवासी जुम्मन अंसारी को 150 लॉटरी टिकटों के साथ पकड़ा गया. उसके पास से एक मोबाइल और बेचे गए टिकट के 625 रुपया बरामद किए गए हैं. पुलिस को पूछताछ में लॉटरी के अवैध कारोबार में शामिल रैकेट की जानकारी मिली है. थानेदार ने बताया कि रैकेट का सरगना बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त्त में होगा.
यह भी पढ़ें : झरिया के कोईरीबांध का अस्तित्व मिटने नहीं दूंगी- पूर्णिमा सिंह