Jamshedpur : जमशेदपुर के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. टाटानगर से चाकुलिया व चाईबासा के लिए अलग-अलग दो नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलेंगी. रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है. इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी गयी है. जल्द ही इनका उद्घाटन होने की उम्मीद है.
टाटानगर-चाकुलिया मेमू ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी. चाकुलिया से यह ट्रेन दिन के 3:00 बजे खुलेगी और शाम 5:00 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, चाईबासा-टाटानगर मेमू ट्रेन टाटानगर स्टेशन से रात 8:55 बजे खेलेगी और रात 11:00 बजे चाईबासा पहुंचेगी. अगले दिन तड़के 3:20 बजे यह ट्रेन चाईबासा से चलकर 5:45 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
सांसद विद्युतवरण महतो ने की थी पहल
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि इन दोनों ही स्टेशनों के लिए समुचित ट्रेन सेवा की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी. चाकुलिया और चाईबासा के लोगों ने कई बार उनसे मिलकर ट्रेन की मांग की थी. जिसके बाद उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से वार्ता की और दोनों ही जगह के लिए ट्रेन की मांग रखी. रेल महाप्रबंधक ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए रेलवे बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव भेजा, जिसे स्वीकृति मिल गयी.
                
                                        
Leave a Comment