Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 15 दिसंबर को गावां प्रखंड मुख्यालय में मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर लगाया जाएगा. शिविर की तैयारी को लेकर बीडीओ महेंद्र रविदास ने शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बैठक कर अधिकारियों व संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कहा कि शिविर में विभाग के स्टॉल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा. साथ ही जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने व इसमें आ रही दिक्कतों को दूर कराने की अपील की. कहा कि शिविर में पुलिस, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास अभिकरण, समाज कल्याण, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, आपूर्ति, परिवहन, निर्वाचन, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, गव्य व पशुपालन, मत्स्य विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, श्रम, जिला कौशल विकास शाखा व बैंकों के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ रैली 17 को
Dumri (Giridih) : बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार व बर्बरता के खिलाफ डुमरी में 17 दिसंबर को जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी. सामाजिक कार्यकर्ता बबिता जायसवाल के नेतृत्व में रैली रांगामाटी रेलवे गेट से शुरू होकर इसरी बाजार होते हुए वनांचल चौक तक जाएगी. बबिता जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता के खिलाफ केन्द्र सरकार को कड़े कदम उठाते हुए बांग्लादेश से सारे व्यापारिक रिश्ते समाप्त कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने रांची DC को सशरीर हाजिर होने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]