के रिटायर्ड कर्मी के बेटे को अज्ञात अपराधियों ने मारा चाकू, रिम्स रेफर
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना चुनौती
जानकारी पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. हालांकि, इन दिनों शहर से लेकर गांव तक दुकानों और बंद घरों पर धावा बोल लाखों की चोरी हुई है. इससे व्यवसायियों और गृह स्वामियों में दहशत व्याप्त है. वहीं, पुलिस के लिए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना चुनौती बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि करियातपुर व आसपास इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. इससे ग्रामीण परेशान हैं. व्यवसायी कैलाश केशरी के भाई संजय केशरी ने बताया कि कुछ ही दिन पूर्व ही उनके मोबाइल दुकान से भी लाखों के सामान की चोरी हो चुकी है, जिसकी लिखित शिकायत बरही थाने में दी गई थी. लेकिन, पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में नकाम रही है. वहीं, अब उनके बड़े भाई के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इधर, पुलिस मामले की पड़तालन में जुटी है.सीसीटीवी कैमरे में घर में प्रवेश करते दिख रहे चोर
परिवार के साथ वैष्णो देवी गए बर्तन व्यवसायी कैलाश प्रसाद केशरी की अनुपस्थिति में उनके छोटे भाई संजय प्रसाद केशरी ने चोरी की घटना के संबंध में रविवार को बरही थाने में आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि घर का ताला एवं बक्सा वगैरह तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, कांसा-पीतल के बर्तन व कपड़े सहित करीब 20 से 25 लाख रुपए के सामानों की चोरी हुई है. आवेदन में बताया कि घर के बगल में भीम प्रसाद एवं भारती नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनके बड़े भाई के घर घुस रहे चोरों का फुटेज भी कैद हुआ है.करियातपुर में एटीएम चोरी के बाद दूसरी बड़ी वारदात
एक माह के अंदर करियातपुर में चोरी की दूसरी बड़ी वारदात हुई है. करीब 25 दिन पहले करियातपुर से एसबीआई की एटीएम मशीन पर चोरों ने हाथ साफ किए. एटीएम में 18 लाख रुपए कैश रखे थे. पुलिस अभी इस मामले का खुलासा और पैसे बरामद भी नहीं कर पायी है कि व्यवसायी के घर से 20 से 25 लाख रुपए की चोरी हो गई. पुलिस का कहना है कि बाहर जाने से पहले गृहस्वामी थाने को सूचना देकर नहीं जाते हैं. सूचना मिलेगी, तो पुलिस उधर ध्यान रख पाएगी. चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए आमजनों का सहयोग भी जरूरी है. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-karan-jaiswal-became-the-president-of-hazaribagh-district-kho-kho-association-including-4-news/">हजारीबाग: करण जायसवाल बने हजारीबाग जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष समेत 4 खबरें
शहर के दो व्यवसायियों के घर हाल ही में हुई है चोरी
हजारीबाग के ग्वालटोली में एक बर्तन व्यवसायी और हुरहुरू में आभूषण दुकान में इसी माह चोरी हुई है. इनमें एक का खुलासा हुआ. हालांकि पूरे पैसे भी बरामद नहीं हुए. वहीं भाजपा नेता हरीश श्रीवास्तव के भाई दिलीप श्रीवस्तव के बंद घर में भी करीब 8 लाख की चोरी हुई. उसका भी खुलासा नहीं हो पाया है. रामनगर पेट्रोल पंप लूटकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं. कुछ माह पहले हजारीबाग के चार दवा दुकानों में चोरी हुई. शिवपुरी, मेनरोड, एनएच-33 एबीआई मुख्य ब्रांच के सामने और नवाबगंज में चोरों ने मेडिकल दुकान को निशाना बनाया. दूसरी खबरआजसू छात्र संघ की हजारीबाग जिला कमेटी भंग
alt="" width="600" height="300" /> Hazaribagh. आजसू पार्टी की आनुषांगिक इकाई अखिल झारखंड छात्र संघ की हजारीबाग जिला कमेटी को भंग कर दिया गया है. विशाल कुमार प्रजापति को संघ का जिला संयोजक बनाया गया है. उन्हें विनोबा भावे विश्वविद्यालय और सभी महाविद्यालय में संगठन का विस्तार करने की जिम्मेवारी दी गई है. यह भी निर्णय लिया गया कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय और सभी महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. इस संबंध में रविवार को परिसदन में रविवार को बैठक की गई. अध्यक्षता छात्र नेता विशाल कुमार प्रजापति और मंच संचालन छात्र संघ के हजारीबाग जिला प्रभारी अनुराग भारद्वाज ने किया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय मीडिया प्रभारी परवाज खान और आजसू पार्टी के हजारीबाग जिला अध्यक्ष विकास राणा उपस्थित रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही अखिल झारखंड छात्र संघ का महाधिवेशन रांची में आयोजित किया जाएगा. वहीं, आजसू जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक शिक्षित लोग राजनीति में नहीं आएंगे, राजनीतिक स्तर में सुधार नहीं आएगा. युवाओं के बिना स्वच्छ झारखंड की कल्पना करना असंभव है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment