Search

हजारीबाग की 2 खबरें : कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, चुरचू की टीम बनी विजेता

Hazaribagh : हजारीबाग में बुधवार को विजय दिवस मनाते हुए लोगों ने कारगिल शहीदों को याद किया. पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन हजारीबाग इकाई की ओर से 24 वां कारगिल विजय दिवस शहीद स्मारक स्थल में मनाया गया. मौके पर सेना मेडल लेनेवाले कारगिल शहीद विद्यानंद सिंह के पुत्र रवि शंकर सिंह को संगठन का मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरबिंद ओझा, मीडिया प्रभारी मनोरंजन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, सलाहकर अवध कुमार भारती, हजारीबाग अध्यक्ष शंकर सिंह, उपाध्यक्ष रितेश सिंह, सचिव अजीत सिंह, उपकोषाध्यक्ष बासुदेव साहू आदि ने भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष के साथ विजय दिवस समारोह का समापन किया. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/cpi-leader-and-land-trader-subhash-munda-shot-dead-near-daldali-chowk-ranchi/">रांची

के दलादली चौक के पास सीपीआई नेता व जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या

विभावि में मना विजय दिवस

इधर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विभावि की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी लक्ष्मी सिंह कारगिल शहीदों की वीरता और बलिदान को याद किया. वहीं यूनविर्सटी लॉ कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य रश्मि प्रधान ने कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव दिवस है. पूर्व प्राचार्य डॉ जयदीप सान्याल ने भी वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ उर्मिला कुमारी ने कहा कि यह दिन कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का शुभ अवसर है. दूसरी खबर

प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी चुरचू की टीम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/khelo-jharkhand_47-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Hazaribagh : खेलो झारखंड अंतर्गत प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को बालक उच्च विद्यालय संत रॉबर्ट संपन्न हुआ. इसमें चुरचू की टीम विजेता बनी. फाइनल मैच में बड़कागांव प्रखंड बनाम चुरचू प्रखंड की टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले में पेनाल्टी शूट में चुरचू प्रखंड की टीम ने 4-2 गोल से विजय हुई. खेलो झारखंड के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल में बड़कागांव बनाम डाडी प्रखंड के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला मैच में बड़कागांव प्रखंड की टीम विजय हुई. दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पदमा प्रखंड बनाम विष्णुगढ़ प्रखंड के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले में विष्णुगढ़ की टीम विजयी हुई. इचाक प्रखंड बनाम चुरचू प्रखंड टीम के बीच संघर्ष मुकाबला में चुरचू की टीम विजय हुआ. प्रथम सेमीफाइनल मैच में दारू प्रखंड की टीम बनाम बड़कागांव प्रखंड की टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले में बड़कागांव की टीम विजय हुई. दूसरे सेमीफाइनल मैच में विष्णुगढ़ बनाम चुरचू प्रखंड की टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला में चुरचू की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया. वहीं अंडर 17 बालिका टीम में राम नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पदमा प्रखंड की टीम विजय हुई. इसे भी पढ़ें :सीयूजे">https://lagatar.in/jharkhands-first-university-to-implement-cuj-national-education-policy/">सीयूजे

राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला झारखंड का पहला विवि : वीसी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp