Search

कोडरमा की 2 खबरें : विवेक वाहिनी कैंप का आयोजन, पोक्सो एक्ट विषय पर वेबीनार

Koderma : अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल की झुमरी तिलैया शाखा ने विवेक वाहिनी कैंप का आयोजन किया. इसमें 5 से 12 वर्ष तक के छोटे बच्चों का ने हिस्सा लिया. कोडरमा जिले के विभिन्न विद्यालयों के 150 से अधिक बच्चों ने प्रेरक, रोचक और मूल्य बोध आधारित प्रशिक्षण प्राप्त किया. विद्यालयों के बच्चों के साथ शिक्षक भी आए हुए थे. इन शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया गया. बता दें कि विवेक वाहिनी महामंडल शिशु का एक विभाग है. प्रशिक्षण देने के लिए केंद्रीय कार्यालय, कोलकाता से तुहिन रंजन चटर्जी, तरुण चक्रवर्ती और मनोरंजन जाना आए हुए थे. तीनों प्रशिक्षकों ने बच्चों और विद्यालय के संचालकों को "विवेक वाहिनी को कैसे प्रारंभ किया जाए" और उसके सैद्धांतिक पक्ष व व्यावहारिक पक्ष के बारे में विस्तार से बताया. खेल-खेल में कैसे बच्चों के भीतर मानवीय गुण भरें इसके बारे में भी बताया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/19rc_m_202_19082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> इसे भी पढ़ें :जामताड़ा">https://lagatar.in/four-temples-of-jamtara-will-be-beautified-with-crores/">जामताड़ा

के चार मंदिरों का करोड़ों की राशि से होगा सौंदर्यीकरण
दूसरी खबर

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पोक्सो एक्ट विषय पर वेबीनार का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/vvvv-1-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Koderma : ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, झुमरी तिलैया में पाक्सो एक्ट विषय वेबीनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने मुख्य वक्ता ने डॉ. सुमबुल दाऊद का परिचय कराया. मौके पर डॉ सुमबुल दाऊद ने इस बात पर फोक्स किया कि वर्तमान में समाज में बाल शोषण से कैसे बचा जाए और बच्चों को किस प्रकार से जागरूक किया जाए. बच्चों को किस प्रकार बाल शोषण से बचा सकते हैं और पोक्सो एक्ट के द्वारा किस प्रकार कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने बाल शोषण से संबंधित कई जानकारियां दी. पोर्नोग्राफी, सेक्सुअल एसॉल्ट और सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में बताया.   इसे भी पढ़ें :108">https://lagatar.in/expansion-of-108-ambulance-service-cs-flagged-off-13-ambulances-from-sadar-hospital/">108

एंबुलेंस सेवा का विस्तार : सीएस ने सदर अस्पताल से 13 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सेक्सुअल हैरेसमेंट से बचाव के बताये गये उपाय

डॉ. सुमबुल दाऊद इन सभी से बचाव के उपाय बताए. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया कि इस पर संपर्क करने पर त्वरित कार्रवाई होती है. मौके पर पाक्सो एक्ट से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए जिसका उत्तर मुख्य वक्ता डॉ॰ सुमबुल ने बड़ी सहजता के साथ दिया. इस अवसर पर बीएड सत्र 2021-23 और 2022-24 के प्रशिक्षु जुड़े रहे. महाविद्यालय की उपनिदेशिका डॉ संजीता कुमारी, प्राचार्य, सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी आदि जुड़े रहे. वेबीनार से जुड़े सभी प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय के सदस्यों को साक्षी एनजीओ के द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजीता कुमारी, उपनिदेशिका द्वारा दिया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन गुड़िया जी ने किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp