Search

लातेहार की 2 खबरें : हाथी ने महिला की जान ली, सीसीएल का नेत्र जांच शिविर

Ashish Tagore Latehar: बेतला नेशनल पार्क के एक क्षेत्र में खुखड़ी चुनने के लिए गयी एक महिला को हाथी ने पटक-पटक कर मार दिया. महिला की शिनाख्त गाड़ी गांव के मनोरमा मसोमात (42) के रूप में हुई है. महिला के साथ गयी अन्य महिलाओं ने किसी प्रकार भाग कर जान बचायी. घटना के विरोध में जिप सदस्य कन्हाई सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने शाम तकरीबन चार बजे बेतला-गारू मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय व रेंजर शंकर पासवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाने की बात कही. तत्काल 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. इसे भी पढ़ें :उत्तराखंड">https://lagatar.in/tragic-accident-in-uttarakhand-bus-fell-into-ditch-7-passengers-died/">उत्तराखंड

में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बस, 7 यात्रियों की मौत

तत्काल 50 हजार रूपये दिये गये

जानकारी के अनुसार मनोरमा मसोमात व अन्य महिलायें बेतला नेशनल पार्क के एक कंपार्टमेंट में खुखड़ी चुनने गयी थी. इसी दौरान हाथी ने मनोरमा पर हमला कर दिया. घटना रविवार की सुबह दस बजे की है. इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. बेतला के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना और रेंजर शंकर पासवान के निर्देश पर प्रभारी वनपाल संतोष कुमार सिंह अन्य वनकर्मियों के साथ जंगल पहुंचे और शव की खोजबीन शुरू कर दी. करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को जंगल से बरामद किया गया. परिजनों ने शव की पहचान की. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी वाहन में शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जाने लगे. सूचना मिलने पर बरवाडीह पूर्वी के जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह व अन्य ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की. शाम तकरीबन चार बजे बेतला-गारू मार्ग को मड हाउस के पास बक्शा मोड़ में जाम कर दिया. तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम रहा.

पति की कुछ समय पहले हो गयी थी मौत

विधवा मनोरमा मसोमात की तीन पुत्रियां काजल कुमारी,सो नम कुमारी और पूजा कुमारी है. घटना के बाद से उनके आंसू थम नहीं रहे हैं. पालन पोषण करने वाली वह एकमात्र सहारा थी. मनोरम मसोमात के पति का निधन कुछ समय पहले ही हो गया था.

क्या कहते हैं रेंजर

रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि पार्क क्षेत्र में महिला की हुई मौत दुखदाई है. सरकारी प्रावधान के तहत चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रूपये नगद दिया गया है. इन दिनों जंगल में हाथी की सक्रियता बढ़ी हुई है. इसलिए लोगों को जंगल जाने से परहेज करना चाहिए. दूसरी खबर

सीसीएल ने किया नेत्र जांच शिविर का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/shivir-me-log-ccl_59-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> Balumath (Latehar) :  सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड के द्वारा संचालित मगध संघमित्रा परियोजना क्षेत्र के चमातू ग्राम में सीएसआर के तहत नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. गांधीनगर, रांची की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ उत्पला चक्रवर्ती एवं उनकी चिकित्सा टीम ने परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों की आंख की जांच की. शिविर में लगभग 100 से अधिक ग्रामीणों के मोतियाबिंद की जांच की गयी. इनमें से 15 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया. चिन्हित रोगियों को सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल रांची भेजा गया जहां उनका ऑपरेशन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-tribal-kudmi-samaj-will-block-rail-wheel-on-20-september/">मनोहरपुर

: आदिवासी कुड़मी समाज 20 सितंबर को करेगा रेल चक्का जाम

मुफ्त दवाइयां भी दी गई

इससे पहले शिविर का शुभारंभ मगध परियोजना के परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यनारायणा, खान प्रबंधक मो अकरम, मगध संघमित्रा क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा एवं परियोजना के चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने किया. सीसीएल के गांधीनगर, रांची से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ उत्पला चक्रवर्ती को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने अपनी आंख जांच करवाई. ग्रामीणों के बीच मुफ्त दवाइयों का भी वितरण किया गया. मौके पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ ने ऐसे विशेष अभियान के तहत आयोजित शिविरों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. नेत्र जांच शिविर में गणेशपुर पंचायत के मुखिया परमेश्वर उराव, सीएसआर के नोडल अधिकारी दिग्विजय कुमार, परियोजना के सहायक प्रबंधक (कार्मिक ) आकाश वरुण कुल्लू समेंत परियोजना के कई अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण उपिस्थत थे. इसे भी पढ़ें : [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp