Search

पलामू की 2 खबरें : विधायक की पहल पर छूटे परहिया जनजाति के लोग, सिंचाई को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

Medininagar :  पांकी विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मनातू के गांव उरूर के जंगल से परहिया जनजाति के लोगों को वन विभाग के अधिकारियों ने लकड़ी काटने का आरोप लगाकर गुरुवार को दोपहर उन्हें पकड़कर मनातू वन विभाग ले गए. परहिया जाति के लोग घर में भोजन बनाने के लिए सूखी लकड़ी और खुखड़ी जंगल से लाने गए थे. वन विभाग के पदाधिकारियों ने इन लोगों को रात 10 बजे तक वन विभाग कार्यालय में रखा. इसमें कई महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे. मामले की सूचना जब पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता को मिली तो उन्होंने तत्काल डीएफओ से फोन पर बातचीत कर सभी को छुड़वाया. फिर सकुशल घर भेजवाया. इसे भी पढ़ें :सेंट्रल">https://lagatar.in/due-to-the-closure-of-the-central-library-the-crowd-of-students-increased-in-the-state-library-there-is-no-place-to-sit/">सेंट्रल

लाइब्रेरी के बंद होने से स्टेट लाइब्रेरी में बढ़ी स्टूडेंट्स की भीड़, बैठने की नहीं मिल रही जगह 

पांकी विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार

विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई. विधायक डॉ मेहता ने कहा कि मनातू वन क्षेत्र के अधिकारी आदमी जनजाति लोगों को बेवजह परेशान करते हैं. वन विभाग के अधिकारियों की मनमानी किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इधर विधायक की पहल पर वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें तुरंत छोड़ दिया. लोगों का रात में भोजन कराकर वाहन से उन्हें घर तक छोड़ा गया. इसके लिए परहिया जाति के लोगों ने विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर मनातू भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव मंडल, महामंत्री धर्मेंद्र प्रसाद, पिंटू यादव समेत कई लोग मौजूद थे. दूसरी खबर

सिंचाई विभाग के एसडीओ और कनीय अभियंता को सौंपा गया ज्ञापन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/mmmm-1-13.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> लगातार दो वर्षों से बेलबीघा पंचायत के किसानों को नहीं मिल रहा पानी Hussainabad, Palamu :  हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के बेलबिगहा पंचायत के आधा दर्जन गांवों के किसानों को उतर कोयल मुख्य नहर के वितरणी नहर से सिंचाई के लिए लगातार दो वर्षों से पानी नहीं मिल रहा है. धान रोपने के लिए पानी नही मिलने से परेशानी हो रही है. इसके कारण किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसे लेकर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मी नारायण हांसदा और कनीय अभियंता विद्याभूषण को ज्ञापन सौंपा गया. वितरणी नहर के अघेरिया आईआर प्वाइंट से नया पइन निर्माण की मांग की गई. दोनों पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण की और अग्रेतर कार्रवाई करने का भरोसा दिया. इसे भी पढ़ें :भाजपा">https://lagatar.in/if-the-bjp-government-is-formed-then-the-demand-of-panchayat-volunteer-will-be-fulfilled-raghuvar/">भाजपा

की सरकार बनी, तो पंचायत स्वयं सेवक की मांग पूरी होगी : रघुवर

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने वाले किसानों में बेल बिगहा पँचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी, वर्तमान मुखिया पति रामलखन यादव, बिगन प्रजापति, श्रीराम यादव, शिव नारायण सिंह, बीरेंद्र चौधरी, विजय कुमार सिंह, विनय मेहता, पप्पू यादव, अजय यादव, विनय यादव, लखन प्रजापति, राम अवध यादव, अर्जुन मेहता, सुरेंद्र पासवान, राम राज मेहता, बीरेंद्र यादव, राजकुमार पाल, बलराम यादव, हरि राम यादव, रामाधार प्रजापति, हरी लाल पासवान, शिवपूजन प्रजापति, कामेश्वर यादव, परशुराम यादव, सुग्रीव ठाकुर शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp