Search

बिहार: औरंगाबाद में 2 ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी, इन जिलों को होगा फायदा

Patna: बिहार कोरोना विस्फोट से कराह रहा है. ऐसे यह खबर आपको थोड़ी राहत दे सकती है. दरअसल बिहार के औरंगाबाद में दो ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट को सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए लाइसेंस भी निर्गत कर दिया गया है. दोनों ऑक्सीजन प्लांट से हर दिन करीब दो हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की जाएगी.

पटना समेत 9 जिलों को होगा फायदा

डीएम सौरभ जोरवाल के अनुसार एक प्लांट बारुण में है और यहां से अभी 1900 सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है. बारुण स्थित प्लांट से जिले के कोविड सेंटर के अलावा पटना, अरवल, जहानाबाद, गया, बक्सर, कैमूर, रोहतास और भोजपुर में सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है. दूसरे प्लांट को भी जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा. इसके शुरू होने से जिले में प्रतिदिन दो हजार सिलेंडर ऑक्सीजन की रिफिलिंग की जा सकेगी.  उम्मीद है बिहार में कोरोना मरीजों इन ऑक्सीजन प्लांट से फायदा होगा और उनकी जान बचाने में स्वास्थ्य विभाग को मदद मिलेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp