Virendra Rawat Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग के 2 शिक्षक सोमवार को रिटायर हो गये. उन्हें वाइस चांसलर कामनी कुमार द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इनमें प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार व डॉ अचिंत कपूर शामिल हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय के तीन कर्मचारी भी रिटायर हुए, जिनमें तृतीय वर्ग के ए मिंज, चतुर्थ वर्ग के जोहान बारला और गोरख शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – सीएम">https://lagatar.in/cms-instructions-should-be-on-increasing-revenue-from-planting-saplings-photography-and-geo-tagging-of-all-small-and-big-works/">सीएम
का निर्देश, राजस्व बढ़ाने पर हो जोर, पौधा लगाने से लेकर सभी छोटे-बड़े कार्यों की हो फोटोग्राफी और जिओ टैगिंग [wpse_comments_template]
रांची विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग के 2 प्रोफेसर हुए रिटायर, VC ने किया सम्मानित

Leave a Comment