साहिबगंज : राजस्व संग्रहण में तेजी लाएं अधिकारी- डीसी
Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने शुक्रवारक जिले में राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण हाट बाजार समिति का गठन, अतिक्रमण, सैरात, आपदा से संबंधित कार्यालय प्रकोष्ठ के कार्यों की जानकारी ली. प्रखंडवार राजस्व वसूली, ऑनलाइन दाखिल-खारिज, सक्सेशन, म्यूटेशन, अवैध जमाबंदी सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह करने का निर्देश दिया. परिवहन, उत्पाद, खनन, जिला अवर निबंधक, नगर पंचायत, विद्युत, मत्स्य व बाजार समिति के अधिकारियों से राजस्व संग्रह में तेजी लाने को कहा. डीसी ने परिवहन विभाग की भी समीक्षा की. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को प्रखंडों में हेलमेट जांच, सीटबेल्ट जांच अभियान नियमित रूप से चलाने को कहा. साथ ही ओवरलोडिंग, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन के मामले में राजस्व वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर सहमार्ता राज महेश्वरम, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, डीटीओ विष्णु देव कच्क्षप, उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार समेत सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित रहे. यह भी पढ़ें : गावां">https://lagatar.in/collision-between-truck-and-tractor-in-village-two-youths-including-gambhir-ii-3-news-from-giridih/">गावांमें ट्रक व ट्रैक्टर में टक्कर, दो युवक गंभीर II समेत गिरिडीह की 3 खबरें [wpse_comments_template]
Leave a Comment