Search

20.40 करोड़ से संवरेगी कोकर औद्योगिक क्षेत्र की सूरत

  • सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट से चकाचक होगा इलाका
  • पूरी की जा रही है टेंडर की प्रक्रिया
Ranchi :   कोकर औद्योगिक क्षेत्र की सूरत जल्द ही संवरेगी. इसके लिए 20 करोड़ 40 लाख 85 हजार 877 खर्च किये जायेंगे. जियाडा कोकर औद्योगिक क्षेत्र में रोड, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सौंदर्यीकरण का काम करेगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. कोकर औद्योगिक क्षेत्र में अब तक 143 प्लॉट एलॉट हो चुके हैं. जबकि 35 प्लॉट खाली पड़े हैं. बताते चलें कि झारखंड में नये उद्योगों का तेजी से विस्तार हो रहा है. इसका अंदाजा इस बात लगाया जा सकता है कि राज्य के 12 इंडस्ट्रियल एरिया में जियाडा में एक भी प्लॉट खाली नहीं है. सारे प्लॉट उद्योगों को एलॉट कर दिये गये हैं. बोकारो में जियाडा के सिर्फ आठ प्रतिशत प्लॉट खाली हैं. संताल परगना में 11.7 प्रतिशत और आदित्यपुर में 20.7 प्रतिशत प्लॉट खाली है. वहीं रांची रीजन में 59.6 प्रतिशत प्लॉट खाली हैं.

झुमरीतिलैया और रामगढ़ में प्लॉट ही नहीं

जियाडा के तहत आने वाले इंडस्ट्रियल एरिया के रामगढ़, झुमरीतिलैया, बसिया, कसिरा, मेराल, जलता, चकला (ओरमांझी) बभनी, सरवाल, तेनसेरा, कुल्ही, सिकरी, हुसैनाबाद में एक भी प्लॉट खाली नहीं है. इसके अलावा तुपुदाना में 23, खूंटी में 13, नामकुम में 04, पतरातू में 22, लोहरदगा में 49, गुमला में 20 और डालटनगंज में 33 प्लॉट खाली हैं.

किस इंडस्ट्रियल एरिया में कितने प्लॉट खाली

इंडस्ट्रियल एरिया

खाली प्लॉट

एलॉट प्लॉट की संख्या

तुपुदाना

23

275

खूंटी

13

140

कोकर

36

143

नामकुम

04

45

पतरातू

22

116

लोहरदगा

49

56

गुमला

20

44

डालटनगंज

33

89

बेलचंपा

35

26

रामगढ़

00

24

हजारीबाग

04

20

टाटीसिल्वे वन

05

55

झुमरीतिलैया

00

22

टाटीसिल्वे टू

03

55

गेतलसूद

09

02

बरही

45

38

होटवार

10

01

नगड़ी

07

08

चकला

00

02

चंदवारा

01

04

बभनी

00

03

चान्हो

07

11

इरबा

02

14

इरबा टू

04

04

कोलरी

04

00

सरवाल

00

01

तेनसेरा

00

01

कुल्ही

00

07

बुड़मू

04

08

सिकरी

00

01

पतरातू फेज टू

34

01

उचरिंगा

05

01

कटिया

05

00

न्यू तुपुदाना

03

154

सोसई

12

04

हुसैनाबाद

00

01

सिमडेगा

01

01

कुरडेग

01

01

कर्रा

01

01

कालामाटी

01

01

चंदवारा

01

01

घाघरा

01

00

चैनपुर

01

00

बसिया

00

01

कसिरा

00

01

मेराल

00

01

जलता

00

01

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp