Ranchi : 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक अखिल भारतीय नौसैनिक शिविर के लिए एनसीसी का 20 दिवसीय प्रशिक्षण पतरातू में शुरू हुआ. यह शिविर पतरातू के ओपी जिंदल आईटीआई सामुदायिक कॉलेज में चल रहा है. इस वर्ष एनसीसी बिहार एवं झारखंड निदेशालय की नेवी टीम को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी 1 झारखंड नेवी यूनिट एनसीसी रांची को दी गई है. पतरातू में आयोजित इस प्रशिक्षण एवं चयन शिविर में बिहार से 45 और झारखंड से 45 कैडेट भाग ले रहे हैं. राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली अंतिम टीम में 36 सर्वश्रेष्ठ कैडेट (28 लड़के और 12 लड़कियां) शामिल होंगे. यह टीम 14 अक्टूबर से महाराष्ट्र के लोनावला में भारतीय नौसेना बेस – आईएनएस शिवाजी पर 10 दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.
17 एनसीसी निदेशालयों के बीच प्रतिस्पर्धा होनी है
अखिल भारतीय नौसैनिक शिविर एक राष्ट्रीय स्तर का एनसीसी शिविर है, जो देश में सर्वश्रेष्ठ नौसेना एनसीसी प्रशिक्षण निदेशालय को सम्मानित करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है. इस आयोजन में 17 एनसीसी निदेशालयों के बीच प्रतिस्पर्धा की जाती है, जिसमें भारत के सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में कैडेट तैराकी, नाव रेसिंग, परेड, फायरिंग, टेंट पिचिंग, सैन्य विषयों जैसे पहलुओं में प्रतिस्पर्धा करते हैं.
इस वर्ष टीम की नजर प्रथम स्थान पर- अवस्थी
1 झारखंड नेवी यूनिट एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट एसके अवस्थी ने बताया कि पिछले साल विशाखापत्तनम में आयोजित प्रतियोगिता में निदेशालय ने कुल मिलाकर छठा स्थान हासिल किया था, जिसमें टीम ने 12 पदक और 1 ट्रॉफी हासिल की थी. इस वर्ष टीम की नजर प्रथम स्थान पर है. ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज में शैक्षणिक, टेंट पिचिंग, परेड, सैन्य विषयों आदि का प्रशिक्षण संचालित किया गया है. जेटीडीसी की सहायता से पतरातू बांध में बोट रेसिंग, विंड सेलिंग आदि की वॉटरमैनशिप गतिविधियां संचालित की गई हैं. कैडेटों के लिए तैराकी का प्रशिक्षण इटरनिटी रिसॉर्ट पतरातू में आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण में कुल 2 नौसेना अधिकारी और 10 भारतीय नौसेना कर्मचारी शामिल हैं. इस प्रशिक्षण शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – रांची के संकट मोचन मंदिर में नहीं खोलने देंगे धार्मिक न्यास बोर्ड का कार्यालय : महंथ
Leave a Reply