Search

मानसून के लौटने में 20 दिन बाकी, झारखंड में अब भी सामान्य से 26 फीसदी कम हुई बारिश

Ranchi : झारखंड में पिछले दिनों में अच्छी बारिश हुई. राज्य से मानसून के लौटने में अब सिर्फ 20 दिन बचे हैं. लेकिन राज्य में अब भी सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश हुई है. अभी तक पूरे राज्य में सामान्य वर्षापात 859.5 मिमी और वास्तविक वर्षापात 635.7 मिमी हुई है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार मानसून का ट्रफ अब हिमालय की तरफ बढ़ चुका है. ऐसे में राज्य में जो भी बारिश देखने को मिलेगी, वो साइक्लोनिक फीचर का होगा. वेस्टर्न घाट, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक फीचर के असर से राज्य में अगले एक हफ्ते तक अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

पिछले 24 घंटे में कोडरमा में सबसे अधिक वर्षा

पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. सबसे अधिक वर्षा 60.2 मिमी परसाबाद (कोडरमा) में दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान 35.1°C देवघर में, जबकि सबसे कम तापमान 23.4 °C गुमला में दर्ज किया गया है. रांची समेत पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, धनबाद, पलामू, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

राजधानी रांची का मौसम पूर्वानुमान

07 सितंबर : बादल छाये रहेंगे, एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 31 (°C), न्यूनतम तापमान 22 (°C).
08 सितंबर : बादल छाये रहेंगे, एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 30 (°C), न्यूनतम तापमान 22 (°C).
09 सितंबर : बादल छाये रहेंगे, एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 29 (°C), न्यूनतम तापमान 22 (°C).
10 सितंबर : बादल छाये रहेंगे, एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 30 (°C), न्यूनतम तापमान 22 (°C).
इसे भी पढ़ें– कार्यशील">https://lagatar.in/work-orders-worth-rs-1200-crore-affected-in-hec-due-to-lack-of-working-capital/">कार्यशील

 पूंजी की कमी के कारण HEC में 1200 करोड़ का वर्क आर्डर प्रभावित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp