Search

20 किलो आटा, कीमत 3100 रुपया, यह पाकिस्तान है, सब्सिडी वाले आटे के लिए मारामारी

Islamabad : 20 किलो आटा, कीमत 3100 रुपया. यह पाकिस्तान है. पाकिस्तान में आटे की कीमत आसमान छू रही है. पूरे पाकिस्तान में त्राहिमाम मचा हुआ है. खबर है कि पाकिस्तान में बाजार से सब्सिडी वाले आटा का स्टॉक समाप्त हो चुका है. हालात इतने खराब हैं कि सरकार की ओर से अब सब्सिडी वाला आटा कम कीमत पर नागरिकों को उपलब्ध कराने की पहल करनी पड़ी है. खबर है कि पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में सरकार द्वारा जब सब्सिडी वाले आटे के पैकेट बाजार की तुलना में कम कीमत पर आम नागरिकों में बांटे गये, तो अफरा तफरी मच गयी. आटा लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उमड़ी भीड़ की वजह से तीन हादसे हुए जिनमें कई लोग घायल हो गये. इसे भी पढ़ें : प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-kishor-taunts-rahul-gandhi-is-a-very-big-man-there-is-no-comparison-of-my-journey-with-bharat-jodo-yatra/">प्रशांत

किशोर ने तंज कसा, राहुल गांधी बहुत बड़े आदमी हैं, भारत जोड़ो यात्रा से मेरी यात्रा की कोई तुलना नहीं

बलूचिस्तान प्रांत में सब्सिडी वाले आटे का स्टॉक  खत्म

पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में सब्सिडी वाले आटे का स्टॉक मार्केट में खत्म होने की सूचना है. खैबर पख्तूनख्वा में लोग आटे के लिए सरकारी दुकान की तलाश करते दिखे, जहां आटे का पैकेट 1200 रुपये में मिले, खुले बाजार की बात करें, तो वहां आटे के 20 किलो वाले पैकेट की कीमते 3100 रुपये तक पहुंच गयी हैं. हालांकि सरकार की ओर से आटे के पैकेट की कीमत 1200 रुपये निर्धारित की गयी है. बलूचिस्तान में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. सब्सिडी वाले आटे के पैकेट पाने की कोशिश में लोग लड़ते नजर आये. पाकिस्तान सरकार बढ़ती महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है. आटे के साथ ही अन्य वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं. इसे भी पढ़ें :  भाजपा">https://lagatar.in/senior-bjp-leader-keshari-nath-tripathi-passed-away-breathed-his-last-at-88/">भाजपा

के वरिष्ठ नेता केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 88 साल में ली अंतिम सांस

सिंध प्रांत में एक शख्स की मौत हो गयी

जानकारी सामने आयी कि सब्सिडी वाले आटे का पैकेट पाने की कोशिश में सिंध प्रांत में एक शख्स की मौत हो गयी. सिंध के मीरपुर खास में एक वाहन पर आटे के पैकेट लेकर सरकारी महकमे को लोग पहुंचे, तो आटे के पैकेट पाने की कोशिश में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. लोग वाहन के पीछे दौड़ने लगे. वाहन पर आटे के पैकेट सीमित ही थे. हालात भगदड़ वाले बन गये. एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp