Search

अर्जेंटीना में जहरीली कोकीन खाने से 20 की मौत, 70 लोग अस्पतालों में भर्ती

LagatarDesk :    अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जहरीली कोकीन खाने से 20 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 70 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार, कोकीन बेचनेवाले ने इसमें मिलावट की थी. जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया.

बीते 24 घंटे में खरीदी गयी कोकीन का सेवन ना करने की अपील

बता दें कि ब्यूनस आयर्स के सिक्योरिटी मिनिस्टर सर्गियो बर्नी ने लोगों को चेतावनी जारी की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान खरीदी कोकीन को इस्तेमाल ना करें. सर्गियो बर्नी ने उसे फेकने की अपील की है. अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जहरीले पदार्थों के सेवन मामलों की निगरानी के लिए एक विशेष समिति गठित की है. इसे भी पढ़े : प्रवर्तन">https://lagatar.in/enforcement-directorate-arrests-nephew-of-punjab-cm-channi-in-money-laundering-case/">प्रवर्तन

निदेशालय ने पंजाब CM चन्नी के भतीजे को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया

पुलिस ने छापेमारी कर कोकीन और 10 लोगों को किया गिरफ्तार

अधिकारी अब इस मामले की जांच कर रहे हैं कि यह जहरीली कोकीन कहां बेची जा रही है. इस मामले में पुलिस ने ट्रेस डि फेब्रेरो इलाके में छापेमारी की. जहां से 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.  पुलिस को छापेमारी के दौरान घर से कोकीन के वैसे ही पैकेट बरामद हुए हैं. जैसे पीड़ितों के परिवारों को मिले थे. पुलिस को शक है कि कोकीन यहीं से बेची गयी थी. इन पैकेटों को लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, विशेषज्ञ पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोकीन में क्या मिलाया गया था. इसे भी पढ़े : पुणे">https://lagatar.in/pune-under-construction-building-collapsed-7-laborers-killed-pm-expressed-grief-by-tweeting/">पुणे

: निर्माणाधीन भवन ध्वस्त, 7 मजदूर की मौत, पीएम ने ट्वीट कर जताया शोक

लगातार बढ़ रहा है मौत और अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों का आंकड़ा 

बुधवार को ब्यूनस आयर्स के तीन अस्पतालों में जहर से कई मौतों और कई लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरें आयी थीं. अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों ने डॉक्टरों को बताया था कि उन्होंने कोकीन ली थी. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी और पुलिस ने आगे की जांच शुरू की. शुरुआत में 50 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गये थे. जिनमें से 12 की मौत हो गयी थी. तब से यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-04-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।4 FEB।।रघुवर सरकार में हुई अनियमितता की ACB जांच।।JPSC की वैकेंसी अगले माह।।फिर बच निकला दिनेश गोप।।ओवैसी के काफिले पर फायरिंग,2 अरेस्ट।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp