Hazaribagh : जिले के बरकट्ठा में सोमवार देर रात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप, ज्योति ज्वेलर्स, से करीब 20 लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा लिया. यह दुकान बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित है. चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से दुकान में प्रवेश किया. उन्होंने सबसे पहले दुकान के शटर और ग्रिल पर लगे ताले को तोड़ा. ताला तोड़ने के बाद, वे अंदर घुसे और दुकान में रखे हाई सिक्योरिटी लॉकर को भी तोड़ दिया. लॉकर से चोरों ने सोने-चांदी के सभी गहने और नकदी चुरा लिए.
दुकान के मालिक, संजय सोनी ने बताया कि वे हर दिन की तरह सोमवार रात 8 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे. मंगलवार की सुबह, उन्हें मकान मालिक से चोरी की सूचना मिली. जब वह दुकान पर आए, तो उन्होंने शटर का ताला टूटा हुआ पाया और देखा कि दुकान के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था.
चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए और पूरी वारदात कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बरकट्ठा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Leave a Comment