Search

गुलाम नबी आजाद समेत 20 नेताओं ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, लीडरशिप को लेकर खड़े किये सवाल

Lagatar Desk चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के बड़े नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इनके साथ पार्टी के कुल 20 नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया है. जिसमें जम्मू कश्मीर के 4 पूर्व मंत्री और 3 विधायक भी शामिल है. इस्तीफा देते हुए नेताओं ने कांग्रेस की लीडरशिप को लेकर भी सवाल खड़े किये है.  गुलाब नबी आजाद के इस्तीफे से G-23 समूह ने पार्टी पर पहली चोट की है. इसे भी पढ़ें - कारोबारी">https://lagatar.in/robbery-at-businessmans-house-criminals-took-20-lakh-rupees-by-taking-family-members-hostage/">कारोबारी

के घर डकैती, परिवार वालों को बंधक बनाकर 20 लाख रूपये के समान ले गये अपराधी

गुलाम नबी आजाद जी-23 के प्रमुख चेहरों में से एक हैं

बताया जा रहा है कि जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ा है उसमें ज्यादातर नेता गुलाम नबी आजाद के करीब माने जाते हैं. गुलाम नबी आजाद जी-23 के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही विधासनभा चुनाव होने है. ऐसे में पार्टी से इन नेताओं का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका है. चुनाव के लिए पार्टियां यहां अपनी जड़ें मजबूत करने में लगी है. 20 नेताओं के एक साथ इस्तीफे के बाद पार्टी लीडरशिप के बदलाव को लेकर भी खत लिखा गया है. इसे भी पढ़ें -लाल">https://lagatar.in/share-market-opened-on-red-mark-sensex-fell-40-points-nifty-reached-below-18-thousand-level/">लाल

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 अंक टूटा, 18 हजार के लेवल से नीचे पहुंची निफ्टी

 लीडरशिप के बदलाव को लेकर लिखा गया खत

नेताओं ने पत्र में लिखा है कि लीडरशिप नहीं बदला गया तो कोई भी नेता जिम्मेदारी नहीं लेगा. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में पार्टी बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. अब तक करीब 200 कांग्रेस नेता पार्टी को छोड़कर जा चुके हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लिखे गये पत्र में कहा गया कि कुछ लोगों ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है. किसी से चर्चा किये गये बगैर ही लोगों को पद दे दिया जा रहा है.  वहीं कहा कि कांग्रेस ने कई चुनावों में हार का सामना किया है. ऐसे में जरूरी है कि पार्टी अपने संगठन मजबूत करे. ऐसे नेता जिन्होने पार्टी से दूरी बना ली है अब पार्टी को नुकसान पहुंचाने में लगे है. इसे भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-former-chief-minister-mehbooba-mufti-under-house-arrest-till-further-orders-center-was-accused-of-big/">जम्मू-कश्मीर

: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अगले आदेश तक हाउस अरेस्ट, केंद्र पर लगाया था बड़ा आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp