Ramgarh: रजरप्पा थाना पुलिस द्वारा लगातार अवैध देसी महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को भी अहले सुबह चितरपुर प्रखंड के लारी कला क्षेत्र में अवैध देसी महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय के निर्देश पर थाना के अवर निरीक्षक अखिलेश सिंह के नेतृत्व में की गई. इस दौरान कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. साथ ही 20 लीटर अवैध देसी महुआ शराब को जब्त करते हुए लगभग 300 केजी जावा महुवा नष्ट किया गया.
इसके अलावे शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण और छोटे छोटे ड्राम सहित अन्य सामान को भी नष्ट किया गया. वहीं अवैध शराब बेचने के आरोप में लारी कला निवासी बंधु साव को गिरफ्तार भी किया गया. उस पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अवर निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी कर लारी कला में अवैध महुआ देसी शराब निर्माण भट्ठी को ध्वस्त किया गया. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की करवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी समर में उतरीं, वायनाड से भरा नामांकन
Leave a Reply