Search

बाड़े का ताला तोड़ कर 20 सुअर की चोरी, थाने में केस दर्ज

Palamu: मेदिनीनगर के शहर थाने में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला सुअर चोरी का है. लक्ष्मी डोम नामक शख्स ने आवेदन में कहा कि जब वह 24 मार्च की सुबह उठकर अपने सुअरों के बाड़े में गया तो पाया कि उसके 20 सुअर बाड़े से गायब हैं. साथ ही बाड़े का ताला भी टूटा हुआ है. काफी खोजबीन के बाद भी चोरी गये सुअरों की बरामदगी नहीं हो सकी. देखें वीडियो

पड़ोसी के रिश्तेदार ने की चोरी

इसी बीच मालूम हुआ कि पड़ोसी के दामाद ने उनके सुअरों की चोरी की है. चोरी कर सभी पशुओं को वह बिहार के गया ले गया है, जहां उसने पशुओं रखा है. पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने जानवरों को केमिकल देकर बेहोश कर पिकअप में डालकर ले गया.

बेटी की शादी के लिए रखे थे सुअर

पीड़ित लक्ष्मी डोम का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जानवरों को रखा था. ताकि उन्हें बेचकर वह अपनी पुत्री की शादी कर सके. पीड़ित के अनुसार चोरी की गई पशुओं की कीमत करीब 3 लाख रुपये है. वहीं इस मामले में शहर थाना पुलिस का कहना है कि सुअरों को वापस लाने वह गया जाएगी. जहां से पशुओं को बरामद कर वापस पलामू लाया जाएगा. https://english.lagatar.in/cm-said-on-increases-corona-infection-will-take-decision-at-the-right-time/45321/

https://english.lagatar.in/couple-donated-to-twin-newborns-due-to-poverty/45325/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp