Search

पटना के गांधी मैदान इलाके में दिनदहाड़े 20 राउंड फायरिंग, दहशत

Patna : बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान इलाका मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से सिहर गया. अपराधियों ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लालजी टोला देवी स्थान के पास दिनदहाड़े करीब 20 राउंड फायरिंग कर दशहत फैला दी. गोली लगने से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने मौके से कई खोखा बरामद किया है. वहीं, घायल शख्स को अस्पताल भेजा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों की पहचान में जुट गई है. गांधी मैदान थाना पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद में फायरिंग की घटना हुई है. फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इधर, दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि आखिर जब राजधानी में इस तरह की वारदातें होंगी, तो अन्य क्षेत्रों की स्थिति का आकलन खुद किया जा सकता है. यह भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-entry-is-free-in-air-forces-air-show-sdo-took-stock-of-the-preparations-at-the-venue/">रांची

: वायुसेना के एयर शो में एंट्री फ्री, SDO ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp