Search

BSF से सेवानिवृत 20 जवानों का रांची रेलवे स्टेशन पर स्वागत

Ranchi: रांची रेलवे स्टेशन पर बीएसएफ से सेवानिवृत्त 20 जवानों का स्वागत किया गया. इस दौरान स्टेशन परिसर में भारत माता की जय का नारा लगाया गया. राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा स्वागत किया गया. 20 वर्षों तक बीएसएफ में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले जवान लक्ष्मण महतो, दिनेश लोहरा, सुरेंद्र कुमार सिंह, के लाल रंजीत सिंह को रांची स्टेशन पहुंचने पर फूल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर के भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम, बीएसएफ जवान जिंदाबाद...से पूरा स्टेशन गूंज उठा. इसे पढ़ें- सरयू">https://lagatar.in/saryu-challenges-the-answer-of-the-department-will-resign-from-the-assembly-if-the-answer-is-correct/">सरयू

ने विभाग के उत्तर को दी चुनौती, जवाब सही हुआ तो विधानसभा से देंगे इस्तीफा
[caption id="attachment_377665" align="aligncenter" width="1024"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/2-2.jpg"

alt="" width="1024" height="576" /> सेवानिवृत बीएसएफ जवानों का स्वागत[/caption]

ये रहे मौजूद 

स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव, सुनील साहू, राहुल चौधरी, वीरेंद्र गोप, सुमन विद, उमेश साहू, आर्यन मेहता, रोहित यादव, नितिन घोष, जेपी यादव, विशाल साहू सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य शामिल हुए. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/the-source-of-money-recovered-from-the-three-congress-mlas-was-in-kolkata/">कांग्रेस

के तीनों विधायकों से बरामद रुपये का सोर्स कोलकाता में था
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp