Dhaka : बांग्लादेश में एक बार फिर हिन्दू मंदिरों पर हमले शुरू हो गये हैं. ताजा घटना गुरुवार रात की है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर पर गुरुवार को करीब 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने लूटपाट के साथ तोड़फोड़ की. इस दौरान हिंदू समाज के कई लोग जख्मी हो गए. इसे भी पढ़ें-
झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-governor-ramesh-bais-returned-the-anti-mob-lynching-bill-raised-questions-on-many-points/">झारखंड : राज्यपाल रमेश बैस ने एंटी मॉब लिंचिंग बिल वापस किया, कई बिंदुओं पर सवाल खड़े किये जानकारी के मुताबिक हमले में सुमंत्र चंद्र श्रवण, निहार हलदार, राजीव भद्र समेत कई लोग घायल हो गए. कथित तौर पर इस भीड़ का नेतृत्व हाजी शफीउल्लाह नाम का व्यक्ति कर रहा था. जानकारी के अनुसार ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट में स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर में गुरुवार शाम 7 बजे यह हमला हुआ. इसे भी पढ़ें-
लातेहार">https://lagatar.in/latehar-shot-fired-in-baresad-two-youths-injured/">लातेहार : बारेसाढ़ में चली गोली, दो युवक घायल
पिछले साल भी हुआ था हमला
मालूम हो कि पिछले साल भी बांग्लादेश के कोमिला शहर में नानूर दिघी झील के पास एक दुर्गा पूजा पंडाल में कथित रूप से कुरान को अपवित्र किए जाने की खबर फैलने के बाद मंदिर पर हमला किया गया था. हिंसा भड़कने के बाद कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इससे पहले ढाका के टीपू सुल्तान रोड और चटगांव के कोतवाली में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment