Search

सुंदरनगर रैफ की 106वीं बटालियन के 200 अधिकारियों व जवानों ने किया राजयोग मेडिटेशन

Jamshedpur : जमशेदपुर के सुंदरनगर में रैफ की 106वीं बटालियन के परिसर में मेंस क्लब में कमांडेंट निशीत कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को एक दिवसीय राजयोग मेडिटेशन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रशिक्षकों ने बटालियन के 200 अधिकारियों और जवानों को प्रशिक्षण दिया. इसका संचालन ब्रह्मकुमारी संस्थान राजस्थान के प्रभारी बीके अखिलेश, बीके प्रकाश और संस्थान के अन्य स्वयं सेवियों ने किया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में तनावपूर्ण व भागदौड़ से भरे जीवन में शांति का प्रयास है. मेडिटेशन से ही मानव शरीर और मस्तिष्क को एकाग्र किया जा सकता है. प्रशिक्षण से परिवार और समाज में सामंजस्य स्थापित कर अच्छा जीवन यापन कर सकते हैं. जब मनुष्य का मस्तिष्क एकाग्र और शांत होगा तभी मानव कल्याण व सामाजिक और नैतिक उत्थान संभव होगा.

रैफ जवानों के परिवार को फाइलेरिया, मलेरिया व डेंगू से बचाव की दी गई जानकारी

[caption id="attachment_163919" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/RAF-MALERIA-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> रैफ परिसर स्थित अस्पताल में जानकारी लेती महिलाएं.[/caption] सुंदरनगर रैफ की 106वीं बटालियन परिसर में अस्पताल में गुरुवार को नेशनल वेक्टर डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीबीडीसीपी) का आयोजन किया गया. इसमें डीवीबीडी अधिकारी डॉ मीना कलौंदिया, फाइनेंसियल लॉजिस्टिक असिस्टेंट अनु कुमारी ने जवानों और उनके परिवार को फाइलेरिया, मलेरिया और डेंगू से बचाव की जानकारी दी. इन बीमारियों से बचाव के लिए दवाएं भी दी गईं. लगभग 500 जवानों और दो वर्ष से ऊपर के उनके परिवार के सदस्यों को दवा खिलाई गई. इस दौरान फाइलेरिया मुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp