कंपनियों ने पिछले साल की तुलना में जुटाये 4.5 गुना अधिक रकम
प्राइमरी मार्केट में 63 कंपनियों ने अपने आईपीओ के जरिये अब तक का रिकॉर्ड 1,18,704 करोड़ रुपये जुटाये हैं. प्राइम डेटाबेस की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीओ से जुटायी गयी रकम पिछले साल की तुलना में 4.5 गुना अधिक है. मालूम हो कि साल 2020 में 15 कंपनियों ने आईपीओ से 26,613 करोड़ जुटाये थे. 2017 की बात करें तो कंपनियों ने 68,827 करोड़ जुटाये थे. यह रकम लगभग दोगुनी है. इसे भी पढ़े : हाजीपुर">https://lagatar.in/hajipur-liquor-being-sold-under-the-guise-of-milk-revealed-in-the-checking-campaign/">हाजीपुर: दूध की आड़ में बेचा जा रहा शराब, चेंकिंग अभियान में हुआ खुलासा
ज्यादातर आईपीओ को मिला अच्छा सब्सक्रिप्शन
रिपोर्ट के अनुसार, 69 कंपनियों के आईपीओ में से 36 कंपनियों को दस गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें से 6 कंपनियों के आईपीओ को 100 गुना सब्सक्रिप्शन भी मिला. जबकि आठ आईपीओ को तीन गुना से अधिक और बाकी बचे 15 कंपनियों के आईपीओ को एक से तीन गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला. इसे भी पढ़े : हर-हर">https://lagatar.in/har-har-mahadev-seva-sangh-launched-blanket-distribution-campaign-in-leprosy-homes-and-many-localities-on-the-fourth-day/">हर-हरमहादेव सेवा संघ ने चौथे दिन कुष्ठाश्रमों एवं कई मुहल्लों में चलाया कंबल वितरण अभियान
नयी कंपनियों से निवेशकों की हुई बंपर कमाई
इस साल बाजार में काफी ऊंचे लिस्टिंग गेन देखने को मिले हैं. लेटेंट व्यू पहले ही दिन दोगुना से ज्यादा बढ़े थे. वहीं एक साल के अंदर ही 14 नयी लिस्ट हुई कंपनियों में निवेशकों की रकम बढ़त के साथ दो से चार गुना तक हो चुकी है. हालांकि स्टार हेल्थ, वन 97 कम्युनिकेशंस, कार ट्रेड, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेशकों को फिलहाल नुकसान हो रहा है. इसे भी पढ़े : शताब्दी">https://lagatar.in/hemant-soren-to-inaugurate-the-new-building-of-bengal-club-on-january-23-on-centenary-year/">शताब्दीवर्ष पर 23 जनवरी को बंगाल क्लब के नए भवन का उद्घाटन करेंगे हेमंत सोरेन
सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का
साल 2021 में सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का था. कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 18,300 करोड़ जुटाये हैं. इसके बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो का 9,300 करोड़ रुपये का आईपीओ था. इस वर्ष अब तक आईपीओ का औसत निर्गम 1,884 करोड़ रुपये रहा. इसे भी पढ़े : कोरोना:">https://lagatar.in/corona-six-infected-four-mangoes-found-in-jamshedpur-on-the-second-day-active-cases-now-31/">कोरोना:जमशेदपुर में दूसरे दिन भी मिले छह संक्रमित, चार मानगो के, एक्टिव केस अब 31 [wpse_comments_template]

Leave a Comment