- नीलामी से 3,330 करोड़ का वार्षिक राजस्व और 2,319 करोड़ का निवेश आने की उम्मीद
Ranchi : झारखंड, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों की 12 खदानों की नीलामी की गयी है. इससे 20,902 लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. इन खदानों में सामूहिक रूप से लगभग 5,759.23 मिलियन टन का भूगर्भीय भंडार है.
मुख्य बिंदु :
- - 12 खदानों की नीलामी से 20,902 लोगों को रोजगार मिलेगा.
- - नीलामी से 3,330 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व आने की उम्मीद.
- - 2,319 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित होने की उम्मीद.
- - इन खदानों में सामूहिक रूप से लगभग 5,759.23 मिलियन टन का भूगर्भीय भंडार है.
नीलामी का खदानवार परिणाम :
- - जवारदाहा उत्तर, झारखंड : झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा नीलामी, आरक्षित मूल्य 4%, अंतिम प्रस्ताव 10%.
- - सेरेगरा, झारखंड : रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नीलामी, आरक्षित मूल्य 4%, अंतिम प्रस्ताव 36.50%.
- - दहेगांव/मकरधोकरा-IV, महाराष्ट्र : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा नीलामी, आरक्षित मूल्य 4%, अंतिम प्रस्ताव 10.50%.
- - शारदापुर जलाताप, पूर्व ओडिशा : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा नीलामी, आरक्षित मूल्य 4%, अंतिम प्रस्ताव 10%.
- - नामचिक पूर्व, अरुणाचल प्रदेश : इनोवेटिव माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड द्वारा नीलामी, आरक्षित मूल्य 4%, अंतिम प्रस्ताव 90.25%.
- - मरवाटोला-II, मध्य प्रदेश : सिंघल बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नीलामी, आरक्षित मूल्य 4%, अंतिम प्रस्ताव 24.50%.
- - नामचिक पश्चिम, अरुणाचल प्रदेश : प्रा नूरवी कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नीलामी, आरक्षित मूल्य 4%, अंतिम प्रस्ताव 21.50%.
- - बनई और भालूमुंडा, छत्तीसगढ़ : जिंदल पावर लिमिटेड द्वारा नीलामी, आरक्षित मूल्य 4%, अंतिम प्रस्ताव 48%.
- - साहापुर पूर्व, मध्य प्रदेश : माइनवेयर एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नीलामी, आरक्षित मूल्य 4%, अंतिम प्रस्ताव 20.25%.
- - विजय सेंट्रल, छत्तीसगढ़ : रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नीलामी, आरक्षित मूल्य 4%, अंतिम प्रस्ताव 48.50%.
- - भंडक पश्चिम, महाराष्ट्र : न्यू एरा क्लीनटेक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नीलामी, आरक्षित मूल्य 4%, अंतिम प्रस्ताव.
Leave a Comment