पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या 67, 14 डेंगू पॉजिटिव Ranchi : झारखंड में डेंगू के दस्तक से लोग सकते में
हैं. विभिन्न जिलों में डेंगू अपना पांव पसार रहा
है. मंगलवार को राज्य भर में डेंगू के 215 संदिग्ध मरीज मिले
हैं. इनमें 215 लोगों ने अपनी जांच
करवायी है. जिनमें 31 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई
है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 67 संदिग्ध मरीज मिले
हैं. जांच के बाद 14 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई
है. दुमका में 6 संदिग्ध मरीज मिले
हैं. सभी मरीजों ने डेंगू जांच के लिए अपना सैंपल दिया
है. इनमें 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई
है. सरायकेला में 9 और साहिबगंज में 39 डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले
हैं. सभी ने अपनी जांच
करायी है. साहिबगंज जिले के 11 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए
हैं. रामगढ़ में डेंगू के 6 संदिग्ध मरीज मिले
हैं. सभी ने अपनी जांच
करायी है. इनमें 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई
है. हजारीबाग में 10, देवघर में 7, धनबाद में 24 संदिग्ध मरीजों ने जांच
करायी है. एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई
है. गढ़वा में 4, कोडरमा में 10 संदिग्ध मरीज मिले
हैं. एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई
है. पलामू में 9 डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले
हैं. सभी मरीजों ने डेंगू जांच के लिए अपना सैंपल दिया
है. फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा
है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम में डेंगू के 24 संदिग्ध मरीज मिले
हैं. एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है
. राज्य भर में चिकनगुनिया के मिले 17 मरीज
वहीं राज्य भर में चिकनगुनिया के 17 संदिग्ध मरीज मिले
हैं. सभी लोगों ने जांच के लिए अपना ब्लड सैंपल दिया
है. फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा
है. हजारीबाग में 13 और
गढ़वा में 4 संदिग्ध मरीज चिकनगुनिया के मिले हैं.
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-salesman-going-to-rob-petrol-pump-arrested-weapon-recovered/">रांची
: पेट्रोल पंप लूटने जा रहा सेल्समैन गिरफ्तार, हथियार बरामद [wpse_comments_template]