Search

टाटा कॉलेज में 216 और महिला कॉलेज में 156 विद्यार्थियों को लगा कोरोना टीका

Chaibasa / Saraikela : महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड भवन व टाटा कॉलेज चाईबासा में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 के बचाव हेतु पंजीकरण एवं टीकाकरण किया गया. जिसमें कॉलेज की छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को टीका लगाया गया. साथ ही आरटी-पीसीआर के तहत कोविड-19 टेस्ट भी किया गया. महिला कॉलेज में कुल 156 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई. महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ सलोमी टोपनो ने टीकाकरण के लिये सभी छात्राओं तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे वायरस को रोकने के लिये टीकाकरण करना अनिवार्य है. अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी टीका लें, इसको लेकर एनएसएस की ओर से लगातार जागरूकता भी फैलायी जा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये एनएसएस बीएड यूनिट की प्रोग्राम ऑफिसर अर्पित सुमन टोप्पो, डॉ सुचिता बड़ा, सविता सुंडी, सुजाता किस्पोट्टा, पुष्पा कुमारी, गिरीश चंद्र मिश्र के अलावा काफी संख्या में एनएसएस वॉलिंटियर्स उपस्थित थे. [caption id="attachment_148104" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/mahila-college-tika-300x171.jpg"

alt="" width="300" height="171" /> महिला कॉलेज चाईबासा में कोविड जांच भी की गई.[/caption]

सदर अस्पताल की टीम ने पहुंचकर किया टीकाकरण

महिला कॉलेज में कोरोना टीकाकरण को लेकर एनएसएस की ओर से नियमित रूप से जागरूकता फैलाई जा रही है. शुक्रवार को संपन्न टीकाकरण में सदर अस्पताल चाईबासा की टीम पहुंची. टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में कुल 216 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. इस दौरान प्रथम व द्धितीय दोनों डोज दिए गए. इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच फाइलेरिया की दवा भी वितरित की गई. टाटा कॉलेज में छात्र प्रतिनिधियों की ओर से वैक्सीन लेने वाले विद्यार्थियों का सहयोग भी किया गया. मौके पर प्रचार्य डॉ एससी दास, छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़, छात्र नेता पिपुन बारिक समेत अन्य उपस्थित थे. [caption id="attachment_148112" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/kashi-sahu-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> काशी साहु महाविद्यालय में चलता टीकाकरण का कार्य.[/caption]

सरायकेला में काशी साहु महाविद्यालय में भी लगा टीका

काशी साहु महाविद्यालय में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 200 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई. एनएसएस व जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर के पहले दिन 200 लोगों को टीकाकरण किया गया. शिविर में शनिवार को भी कोरोना का वैक्सीनेशन कराया जाएगा. मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुप्रभा टुटी, सत्यप्रकाश, रवि डे, अभिषेक आचार्य, कृष्णा राणा सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp