ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी, धान के खेत में लाश मिली)
एक सप्ताह में क्रिप्टो का मार्केट कैप 22 लाख करोड़ घटा
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सप्ताह में क्रिप्टो का मार्केट कैप लगभग 30 हजार करोड़ डॉलर यानी 22 लाख करोड़ घट गया. जिसके बाद इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर के नीचे पहुंच गया है, 7 दिन के अंदर ही सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) और दूसरी बड़ी करेंसी इथेरियम (Etherium) में 30 फीसदी से ज्यादा टूट चुके. इसे भी पढ़े : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-seven-months-ago-the-wall-of-the-house-collapsed-now-the-labor-leader-appealed-to-the-public-representatives-for-help/">जगन्नाथपुर: सात माह पूर्व घर की दीवार ढही, अब मजदूर नेता ने जनप्रतिनिधियों से मदद की लगाई गुहार
बिटकॉइन की कीमत 21 हजार डॉलर से नीचे फिसली
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की हालत खराब है. शनिवार को बिटकॉइन की कीमत 20,416 डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रही है. यह अपने हाई यानी नवंबर 2021 के स्तर से 65 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी है. सिर्फ पिछले सात दिन में यह करेंसी लगभग 30 फीसदी गिर चुकी है. दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum की बात करें तो पिछले 7 दिनों में इसमें 35.20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इसकी कीमत 1077.08 डॉलर पर पहुंच गयी है. यह करेंसी नवंबर के हाई लेवल से करीब साढ़े चार गुना घट गयी है. नवंबर 2021 में यह 4600 डॉलर पर चल रही थी.एक सप्ताह में 26.09 फीसदी लुढ़का BNB
मालूम हो कि Tether में हमेशा की तरह आज 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. इसकी कीमत 1 डॉलर पर स्थिर है. BNB की बात करें को आज यह 2.53 फीसदी फिसलकर 211.40 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में यह 26.09 फीसदी लुढ़का है. बीते 24 घंटे में Cardano 2.16 फीसदी टूटा है. इसकी कीमत घटकर 0.4864 डॉलर पर पहुंच गयी है. 7 दिनों में इस करेंसी में 15.34 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-firing-in-broad-daylight-in-deoghar-civil-court-one-killed-criminals-fled-leaving-pistol/">BIGBREAKING : देवघर सिविल कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग, एक की मौत, पिस्टल छोड़ भागे अपराधी
Dogecoin की हालत बद से बदतर
मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी dogecoin की हालत बद से बदतर हो गयी है. यह अपने हाई लेवल से 80 फीसदी नीचे आ चुकी है. अगर आपने अगस्त 2021 में इसमें एक लाख रुपए लगाए होते तो आज वह लगभग 15 हजार या उससे कम हो गया होता. फिलहाल डॉजकॉइन 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 0.0570 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. एक सप्ताह में यह 24.69 फीसदी लुढ़क चुका है. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-police-on-high-alert-for-protest-against-agneepath-scheme-entire-city-turned-into-police-camp/">बोकारो: अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस, पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील
7 दिनों में Solana में 18.81 फीसदी की आयी गिरावट
XRP की बात करें को यह 3.91 फीसदी की गिरावट के साथ 0.3207 डॉलर पर आ गया है. एक सप्ताह में इसमें 16.04 फीसदी की गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे में Solana 2.96 फीसदी फिसलकर 30.11 डॉलर पर पहुंच गया है. 7 दिनों में इसमें 18.81 फीसदी की गिरावट आयी है. Polkadot की बात करें तो इसमें 1.17 फीसदी की गिरावट आयी है. यह 7.18 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं सात दिनों में यह 18.80 फीसदी लुढ़का है. Avalanche आज 2.28 फीसदी टूटा है. इसकी कीमत 15.81 डॉलर पर पहुंच गयी है. सात दिनों में इसमें 28.51 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/rajnath-singh-will-brainstorm-with-army-officers-today-regarding-agneepath-plan-10percent-reservation-for-agniveers-in-capf-and-assam-rifles/">अग्निपथयोजना को लेकर आज राजनाथ सिंह सेना के अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन, CAPF और असम राइफल्स में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण [wpse_comments_template]

Leave a Comment