Search

एक्सएलआरआइ में 22 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टल खाली करने का आदेश

Jamshedpur : निजी क्षेत्र में देश की पहली बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआइ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. एक्सएलआरआइ में कुल 22 विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को एमडीपी रेसिडेंस एरिया में कंटेनमेंट जोन बना कर रखा गया है. वहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से पिछले दिनों कैंपस में रैंडम आरटीपीसीआर जांच की गई थी. इसके बाद उक्त सभी विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही 100 से अधिक विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकेतर कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. जहां सभी पॉजिटिव स्टूडेंट्स को रखा गया है, वहां समय-समय पर उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रूम सर्विस सुविधा, दवाई, खाना के साथ ही उनकी ऑनलाइन काउंसिलिंग भी की जा रही है. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/effect-of-corona-all-anganwadi-centers-in-west-singhbhum-closed-maids-will-go-door-to-door-to-provide-all-facilities/">कोरोना

का असर: पश्चिमी सिंहभूम के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद, घर-घर जाकर सभी सुविधाएं देंगी सेविकाएं
जिला प्रशासन ने एमडीपी रेसिडेंस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. उस जोन में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर कैंपस का दौरा कर रही है. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कैंपस में पूर्व में ही ऑफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया था. हॉस्टल को बंद करने का भी आदेश दे दिया गया है.

दोनों डोज नहीं लेने वालों के लिए कैंपस में होगा वैक्सीनेशन

हॉस्टल बंद होने के कारण सभी विद्यार्थी अपने-अपने घर लौट रहे हैं. अब तक लगभग 150 विद्यार्थी हॉस्टल छोड़ कर जा चुके हैं. एक्सएलआरआइ प्रबंधन द्वारा सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी को मास्क लगाने को कहा गया है, ताकि कोविड 19 के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. ऐसे विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी जिन्होंने किसी कारण से दोनों डोज वैक्सीन नहीं ली है, इस प्रकार के लोगों के लिए कैंपस में ही वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp