दो साल में CID के साइबर सेल में 22924 मामले दर्ज, 11.32 करोड़ किये गये फ्रीज

Ranchi : झारखंड सीआईडी के अधीन कार्यरत साइबर अपराध थाना में मार्च 2022 से अबतक 22924 मामले दर्ज हुए हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 11.32 करोड़ रुपये फ्रीज किये गये. वहीं फरवरी 2024 से लेकर अब तक यानी पिछले तीन महीने में साइबर अपराध थाना में साइबर ठगी संबंधित 18 कांडों में पैसा रिफंड भी कराया गया. साइबर सेल की टीम ने साइबर अपराधियों द्वारा ठगी किये गये 1.01 करोड़ पीड़ितों को रिफंड कराया.
Leave a Comment