Search

यूक्रेन में पढ़ रहे 23 बिहारी स्टूडेंट्स सकुशल लौटे पटना, परिजनों में खुशी

Patna: यूक्रेन में पढ़ रहे 23 बिहारी छात्र रविवार को सकुशल पटना लौट गए. तीन फ्लाइटों से मेडिकल के इन छात्रों को लाया गया. दिल्ली से पहली फ्लाइट सुबह नौ बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंची. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-former-cm-jitan-ram-manjhi-suffers-brain-stroke-admitted-to-icu/">बिहारः

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को ब्रेन स्ट्रोक, ICU में भर्ती

तीन फ्लाइट्स ने लौटे स्टूडेंट्स

स्पाइट जेट की इस फ्लाइट से सात छात्र आये. इनमें तीन छात्राएं और चार छात्र थे. वहीं, मुंबई से एयरइंडिया की फ्लाइट सुबह 10:20 बजे पहुंची, जिसमें पांच छात्र आये. इसके अलावा दिल्ली से गो एयर की फ्लाइट शाम 4:45 पर पटना एयरपोर्ट पहुंची. इसमें 11 छात्र थे. छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी के बाद परिजनों में खुशी की लहर है. इसे भी पढ़ें- IIT">https://lagatar.in/iit-patna-will-have-super-computer-researchers-will-benefit/">IIT

पटना में लगेगा सुपर कंप्यूटर, शोधार्थियों को होगा फायदा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp