Search

दुर्गा पूजा में भी सफाई कार्य में लगे 2300 कर्मियों को नहीं मिला सितंबर का वेतन, बढ़ी परेशानी

Ranchi  :  दुर्गापूजा में शहरवासियों को सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े, इसके लिए निगम के सफाईकर्मी दिन-रात काम में लगे हैं. इसके बावजूद निगमकर्मियों को सितम्बर माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब 2300 तक है. इन कर्मियों में महिला, पुरुष के अलावा कचरा उठाने वाले गाड़ी चलाने वाले कर्मी भी शामिल हैं. इससे निगमकर्मियों में नाराजगी है. वहीं दूसरी तरफ निगम कार्यालय में कार्यरत स्थायी कर्मियों और अधिकारियों को तीन दिन पहले ही वेतन मिल चुका है. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-parents-also-take-action-if-children-below-18-years-of-age-are-caught-riding-cars-and-bikes-in-durg-puja/">जमशेदपुर

: दुर्गपूजा में 18 से कम उम्र के बच्चे कार-बाइक चलाते पकड़ाए तो अभिभावकों पर भी कार्रवाई

पर्व त्योहार में निगमकर्मियों को वेतन नहीं मिलना चिंतनीय

वार्ड 26 के पार्षद अरूण झा ने लगातार न्यूज को बताया है कि पर्व त्योहार में निगमकर्मियों को वेतन नहीं मिलना चिंतनीय है. वैसे तो मासिक वेतन माह के अंतिम तक मिल जाता है. लेकिन दुर्गापूजा को शुरू हुए आधा बीत गया है. आज महासप्तमी है, लेकिन सफाईकर्मियों को सितंबर का वेतन नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें -कश्मीर">https://lagatar.in/pm-modi-attack-lot-to-opposition-who-remained-silent-on-the-killing-of-hindu-sikhs-in-kashmir-took-a-jibe-at-selective-human-rights/">कश्मीर

में हिंदू-सिखों की हत्या पर चुप रहने वाले विपक्षियों को पीएम मोदी ने खूब सुनाया, सलेक्टिव मानवाधिकार पर तंज कसा

ठेकेदारों की संख्या करीब 150 के आसपास है

जानकारी यह भी है कि सफाईकर्मियों के साथ-साथ निगम के कई ठेकेदारों को भी भुगतान नहीं किया है. नगर आयुक्त बीते दिनों ठेकेदारों के साथ बैठक कर लंबित चेक को निष्पादन कर भुगतान करने का निर्देश दिया था. ऐसे ठेकेदारों की संख्या करीब 150 के आसपास है. लेकिन दुर्गापूजा के समय भी ठेकेदारों को भुगतान नहीं हुआ है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-workers-injured-while-working-in-steel-plant-admitted-to-hospital/">बोकारो

: स्टील प्लांट में काम करने के दौरान मजदूर घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

जुलाई में भी सफाईकर्मियों ने किया था प्रदर्शन 

कर्मियों को वेतन नहीं मिलने की बात कोई पहली बार सामने नहीं आयी है. इससे पहले जुलाई माह में भी पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने धरना दिया था. कर्मियों का कहना था कि उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी. एक बाऱ फिर वेतन नहीं मिलने से नाराज निगमकर्मियों का कहना है कि ऐसे में वे दुर्गा पूजा कैसे मना पाएंगे. इसे भी पढ़ें -सोनारी:">https://lagatar.in/sonari-one-arrested-in-womans-house-burglary-jeweller-johri-also-caught/">सोनारी:

महिला के घर चोरी में एक गिरफ्तार, आभूषण खरीदने वाला जोहरी भी पकड़ाया [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp