Search

हड़िया कोरोबार में लगी 23000 महिलाओं को मिला सम्मानजनक आजीविका : आलमगीर आलम

Ranchi : प्रोजेक्ट भवन सभागार में मंगलवार को महिला संगठन के पदाधिकारियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. अपने संबोधन में कहा कि राज्य के सखी मंडल की दीदीयों को सशक्त कर आजीविका एवं आमदनी बढ़ोतरी समेत कई सामाजिक क्षेत्रों में विकास के लिए कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत संकुल संगठन की बहनों को झारखंड में उपलब्ध विभिन्न आजीविका के अवसरों का लाभ दिलाने के मकसद से सखी मंडल की दीदियों को प्रशिक्षित करना जरूरी है. इसी कड़ी में राज्य में बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट, पशु सखी, कृषक मित्र, वनोपज मित्र, सीआरपी समेत परियोजना के क्रियान्वयन के लिए करीब 90 हजार सामुदायिक कैडर को प्रशिक्षित कर परियोजना का विस्तारण किया गया है. इसे भी पढ़ें – शेल">https://lagatar.in/new-twist-before-hearing-of-shell-company-case-manish-kumar-filed-intervention-petition-know-update/">शेल

कंपनी केस की सुनवाई से पहले नया ट्विस्ट, मनीष कुमार ने दायर की हस्तक्षेप याचिका, जानिए अपडेट

35 लाख ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं

आलम ने बताया कि राज्य में अब तक करीब 35 लाख ग्रामीण महिलाएं 2.79 लाख समूह से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं. राज्य की करीब 27 लाख बहनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा जा चुका है. वहीं 16.79 लाख बहनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा जा चुका है. अब तक 4647 बीसी सखी पंचायतों में घर-घर बैंकिंग सुविधाएं पहुंचा रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक कुल 230 पलाश मार्ट की शुरूआत की जा चुकी है, जो प्रशंसनीय है. वहीं इस पहल से 2 लाख से ज्यादा दीदियां लाभान्वित हो रही हैं.

जोहार परियोजना के तहत  2.21 लाख परिवारों को मिला लाभ

आलगमगीर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि अब तक 128,374 समूह सदस्यों को अजीविका संवर्धन गतिविधियों हेतु 30,000 रुपये से अधिक का व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है. वहीं इस वित्तीय वर्ष में अब तक 209,118 समूह सदस्यों को व्यक्तिगत ऋण के लिए चिन्हित किया जा चुका है. इनको मुद्रा लोन, केसीसी लोन, अपने समूह से ऋण उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के जरिये हड़िया दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी 23,000 से ज्यादा महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका उपलब्ध कराया गया है. वहीं राज्य संपोषित जोहार परियोजना के तहत 17 जिलों के 68 प्रखंडों के 3815 गांव में 3922 उत्पादक समूह एवं 20 उत्पादक कंपनियों संचालन हो रहा है. इसके तहत राज्य के करीब 2.21 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है. इसे भी पढ़ें –विश्व">https://lagatar.in/awareness-program-organized-in-cip-on-world-no-tobacco-day/">विश्व

तंबाकू निषेध दिवस पर सीआईपी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सखी मंडल की दीदियों की आमदनी 10 हजार से अधिक करना लक्ष्य – डॉ मनीष रंजन

कार्यशाला को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन ने कहा कि इस कार्यशाला के जरिए संकुल संगठन के पदाधिकारियों को गांव के उत्पादों के संग्रहण, गुणवत्तापूर्ण संग्रहण एवं क्लस्टर तैयार करने से लेकर बाजार व्यवस्था पर प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सखी मंडल की प्रत्येक दीदी की आमदनी 10 हजार से 15 हजार करना हमारा लक्ष्य है.

 क्लस्टर एप्रोच से बढ़ेगी सखी मंडल की दीदियों की आमदनी - सूरज कुमार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेएसएलपीएस के सीईओ सूरज कुमार ने कहा कि जिलावार क्लस्टर एप्रोच में कार्य करने के लिए सखी मंडल की दीदियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. आने वाले दिनों में दीदियां इस पहल से आत्मनिर्भरता के पथ पर बढ़ेंगी. उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी.

8 जून के मेगा क्रेडिट कैंप में भाग लेने की अपील

कार्यक्रम में नाबार्ड के सीजीएम विनोद कुमार ने नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सखी मंडल की बहनों से साझा की. वहीं राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी के जीएम सुबोध कुमार ने सभी दीदियों से 8 जून को आयोजित होने वाले मेगा क्रेडिट कैंप में भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से 200 से ज्यादा संकुल संगठन की दीदियां उपस्थित थीं. कार्यशाला में अपर सचिव राम कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास विभाग व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – जेएमएम-कांग्रेस">https://lagatar.in/conflict-in-jmm-congress-has-stopped-top-congress-leaders-including-avinash-pandey-met-chief-minister-hemant/">जेएमएम-कांग्रेस

में अंर्तकलह पर विराम !, मुख्यमंत्री हेमंत से मिले अविनाश पांडे समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp