Search

झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर लिए 23 को वॉक-इन-इंटरव्यू, देखें अपडेट

CUJ Walk-In-Interviewसेंट्रल">http://cuj.ac.in/">सेंट्रल

यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए कांट्रैक्ट के आधार पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए CUJ वॉक-इन-इंटरव्यू लेगी. योग्य और इच्छुक उम्मीद्वार 23 फरवरी को इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं. इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए कैंडिडेट को पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड (CUJ)  के ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कैंडिडेट https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScgGjgjweD_akWorpycSr897yWssbqFcheix76SZo-IN9PB9Q/viewform">https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScgGjgjweD_akWorpycSr897yWssbqFcheix76SZo-IN9PB9Q/viewform">https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScgGjgjweD_akWorpycSr897yWssbqFcheix76SZo-IN9PB9Q/viewform

पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसे भी पढ़े:व्यापारियों">https://lagatar.in/organizing-camp-in-chamber-bhawan-for-making-and-renewing-licenses-of-traders/27386/">व्यापारियों

के लाइसेंस बनाने और रिन्यूअल कराने के लिए चेंबर भवन में कैंप का आयोजन

इंटरव्यू डिटेल

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी शाम 5 बजे तक है.
  • योग्य और इक्छुक उम्मीद्वार सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड के वेबसाइट cuj.ac.in">http://www.cuj.ac.in">cuj.ac.in

    पर नोटीफिकेशन का डिटेल देख सकते हैं.
  • वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन प्रशासनिक (ब्लॉक) भवन, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, कांके-रांची- 835222 में किया जायेगा.

महत्वपूर्ण तिथियां

वॉक-इन-इंटरव्यू         : 23 फरवरी 2021 रिपोर्टिग टाइम           : सुबह 10:30 बजे इंटरव्यू  का समय        : सुबह 11 बजे

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) असिस्टेंट प्रोफेसर पदों का विवरण

मैथेमैटिक्स            : 04 पद वैकेंसी डिटेल        :  सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में सहायक प्रोफेसर (अस्थायी) विभाग                 : गणित सैलरी डिटेल         : 55,000 प्रति माह

असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

  • उम्मीद्वारों को 55% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या विदेशी विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है.
  • अनुसूचित जाति के लिए स्नातक और मास्टर स्तर पर 5% अंकों की छूट प्रदान की जा सकती है.
  • वैसे उम्मीद्वार जिनके पास पीएचडी डिग्री है, उन्हें  5% की छूट दी जायेगी.
  • कार्य अवधि एक वर्ष की है. हालांकि विश्वविद्यालय की आवश्यकता और कार्य के आधार पर कार्य अवधि को बढ़ाया जा सकता है.

नियम और शर्तें 

  •  वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए पंजीकृत इच्छुक उम्मीद्वार डाउनलोड किये गये आवेदन पत्र को भरना हैं.
  • विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध www.cuj.ac.in">http://www.cuj.ac.in">www.cuj.ac.in

    बायोडाटा, सभी डॉक्यूमेंट  को जमा करना आवश्यक है.
  • पीएचडी डिग्री प्रमाण पत्र की कॉपी जमा करना आवश्यक हैं.
  • इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई टीए / डीए या आवास प्रदान नहीं किया जायेगा.
  •  परिस्थितियों के आधार पर इंटरव्यू अगले दिन भी जारी रह सकता है.
  •  इंटरव्यू की तारीख और समय में बदलाव किया जा सकता है. जिसे CUJ वेबसाइट www.cuj.ac.in">http://www.cuj.ac.in">www.cuj.ac.in

    में अधिसूचित किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp