Search

24 लाख टैक्सपेयर्स को मिला Income Tax रिफंड, कॉरपोरेट्स को 51,029 करोड़ रुपये हुए वापस

NewDelhi : केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा Income Tax रिटर्न दाखिल करने वाले लगभग 24 लाख करदाताओं को रिफंड जारी किये जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार इसमें कॉरपोरेट सेक्टर के टैक्सपेयर्स को 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया गया है. बता दें कि आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाले CBDT ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि कि उसने 1 अप्रैल 2021 से 30 अगस्त 2021 के बीच कुल 23.99 लाख टैक्सपेयर्स को रिफंड जारी किया है. यह भी बताया कि  कुल 67,401 करोड़ रुपये रिफंड किये गये हैं. देश में व्यक्तिगत और कॉरपोरेट स्तर पर अलग-अलग आयकर वसूला जाता है. CBDT के ट्वीट के अनुसार इस समयावधि में कुल 22,61,918 व्यक्तिगत आयकर मामलों में कुल 16,373 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है.   देश में कॉरपोरेट सेक्टर द्वारा दाखिल 1,37,327 आयकर रिटर्न पर CBDT द्वारा कुल 51,029 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किये जाने की सूचना है. इसे भी पढ़ें : आरएसएस">https://lagatar.in/rss-slams-it-company-infosys-termed-anti-national/">आरएसएस

 ने आईटी कंपनी Infosys पर हल्ला बोला, राष्‍ट्रविरोधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग की सहयोगी करार दिया

  रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ी

इससे पूर्व Income Tax विभाग ने 29 अगस्त को अलग-अलग तरह के आईटीआर (Income Tax Return) दाखिल करने की आखिरी तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी थी. इसकी वजह आयकर विभाग की नयी वेबसाइट पर आने वाली परेशानियां हैं. आयकर विभाग ने आईटीआर दाखिल करने को आसान बनाने के लिए इसी साल 7 जून को नया पोर्टल शुरू किया था. लेकिन इस पोर्टल पर लगातार परेशानी बनी हुई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस पोर्टल का प्रबंधन करने वाली कंपनी Infosys पर नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp