Search

झारखंड में 24 घंटे में मिले कोरोना के 24 नये मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 94

Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमण का दायरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में सूबे में 24 नये मरीज मिले. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 12 मरीज कोरोना से मुक्त हुए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 94 हो गयी. वहीं सर्वाधिक संक्रमित मरीज रांची जिले में है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 54 है. (पढ़े, Agnipath">https://lagatar.in/agnipath-recruitment-recruitment-details-released-on-air-force-website-what-will-be-available-know/">Agnipath

recruitment : वायुसेना की वेबसाइट पर भर्ती की डिटेल जारी, क्या क्या मिलेगा, जानिए)

इन जिलों में है कोरोना के सक्रिय मरीज

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बोकारो में कोरोना के 4, देवघर में 12, पूर्वी सिंहभूम में 11, गढ़वा में 1, जामताड़ा में 2, हजारीबाग में 1, कोडरमा में 1, लातेहार में 3, लोहरदगा में 1,पलामू में 2, रांची में 54 और सिमडेगा में 01 सक्रिय मरीज हैं. इसे भी पढ़े : श्रीलंका">https://lagatar.in/fuel-crisis-deepens-in-sri-lanka-orders-to-close-government-offices-and-schools-for-a-week/">श्रीलंका

में गहराया ईंधन संकट, सरकारी ऑफिस और स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद करने का फरमान

ये जिले संक्रमण से हो चुके हैं मुक्त

चतरा, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, खूंटी, पाकुड़, रामगढ़, साहेबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इसे भी पढ़े : हिंसा">https://lagatar.in/agneepath-of-violence-many-coaching-operators-in-uttar-pradesh-bihar-madhya-pradesh-rajasthan-detained-accused-of-inciting-youth/">हिंसा

का अग्निपथ : उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई कोचिंग संचालक हिरासत में, युवाओं को भड़काने का आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp