Search

कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत

Lagatar Desk

खबर है कि कर्नाटक के चामराजनगर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 लोगों की मौत हो गई हैं. इसमें 23 मरीज कोरोना से संक्रमित थे, जबकि एक मरीज किसी दूसरी बीमारी से. एक ही अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से एक साथ 24 मरीजों की मौत ने हड़कंप मच गया है. सरकार की व्यवस्था को तार-तार कर दिया है. सरकार कुछ कर नहीं सकती. लिहाजा सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. 

जानकारी के मुताबिक 24 लोगों की मौत की गठना कर्नाटक के चामराजनगर इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नामक अस्पताल में हुई है. मरीजों की मौत के बाद उनके परिजन हंगामा कर रहे हैं. प्रशासन ने अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी है. 

इससे पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश से इस तरह की कई खबरें आ चुकी हैं, जिसमें ऑक्सीजन की कमी से कोरोना के मरीजों की मौत हो गई. इस तरह इस वक्त देश में अभूतपूर्व संकट है. हम ऑक्सीजन के बिना मर रहे हैं और सरकारें आपस में लड़ रही है. हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट आदेश जारी कर रही है. कड़ी टिप्पणी कर रही है. इसके बाद भी हालात नहीं सुधर रहे..

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp