Search

DVC में कोरोना से 24 कर्मियों की हुई मौत, कोलकाता मुख्यालय ने जारी की सूची

डीवीसी परिजनों के साथ है

Bermo: कोरोना काल में कोई वर्ग अछूता नहीं है. हर जगह इस महामारी ने लोगों को अपना शिकार बनाया है. कई संस्थानों में भी कर्मियों की कोरोना से मौत हुई है. इसमें पब्लिक सेक्टर कंपनी डीवीसी भी है.

सबसे अधिक मौत डीवीसी बोकारो थर्मल में हुई

बताया जाता है कि DVC के बोकारो थर्मल, मैथन, पुरूलिया, दुर्गापुर और चन्द्रपुरा सहित कोलकाता मुख्यालय में भी लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक डीवीसी बोकारो थर्मल में हुई है. इसमें कई कर्मचारियों की मौत हुई है साथ ही अधिकारी की भी मौत हुई है. इस संबंध में डीवीसी मुख्यालय द्वारा सूची भी जारी की गई है. बताया जाता है कि डीवीसी में 24 कर्मचारियों की मौत हुई है.

DVC बोकारो थर्मल के मुख्य अभियंता अभिमन्यु सिंह ने कहा कि डीवीसी परिवार के लिए बहुत ही दुखद घटना है. इस महामारी में डीवीसी ने अपने होनहार अधिकारी और कर्मचारियों को खोया है. इसके साथ ही उनके परिजनों ने भी अपनों को खोया है. संकट की इस घड़ी में पूरा डीवीसी परिवार मृतक के परिजनों के साथ है.

 

नंबरमृतकों की सूचीतारीख
1सुप्रीयो गुप्ता11.4.21
2सावन महाराजन8.4.21
3फिरोज अहमद15.4.21
4अजय कुमार सिन्हा15.4.21
5हेमलाल हेम्ब्रम19.4.21
6कुंती देवी22.4.21
7लाल बाबू26.4.21
8स्वपन राय29.4.21
9शशि भूषण सिंह1.5.21
10बिजमा देवी2.5.21
11रामप्यारे4.5.21
12कविन्द्र सिंह 3.4.21
13अर्जुन मंडल9.5.21
14शंकर सिंह9.4.21
15सीमा कुमारी21.4.21
16मनोज कुमार सिंह17.4.21
17विनय कुमार श्रीवास्तव30.4.21
18राजेश कुमार30.4.21
19गिरिधर सिंह6.5.21
20अखिलेश पांडेय9.5.21
21डी भटटाचार्य25.4.21
22एम के पंडित26.4.21
23अरविंद दास30.4.21
24शंभू घोष8.5.21

 

[wpse_comments_template]

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp