Search

कारगिल विजय दिवस के 24 साल पूरे, पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने शहीदों को किया नमन

NewDelhi : आज से 24 साल पहले कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर पाकिस्तान सैनिकों ने घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था. जिसके बाद भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भीषण युद्ध हुआ था. 60 दिनों तक चले युद्ध में भारतीय सैनिकों ने सैंकड़ों पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था और कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी. हालांकि इस युद्ध में भारत के भी कुछ सैनिक शहीद हुए थे. जिसके बाद से हर साल 26 जुलाई को कारगिल दिवस के रूप में मनाकर शहीद हुए जवानों के बलिदान को देश याद करता है.

पीएम ने पराक्रमियों को हृदय से नमन और वंदन किया

कारगिल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज हस्तियों शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे. इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं. जय हिंद.

शहीद हुए वीर जवानों का सदा ऋणी रहेगा देश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शहीद जवानों के बलिदानों को याद किया. उन्होंने लिखा कि भारत की सीमा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को कारगिल विजय दिवस पर शत शत नमन. देश उनका सदा ऋणी रहेगा. जय हिंद.

कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से अमित शाह ने किया नमन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि कारगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान के विजय का दिन है. यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की. भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वोच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा. कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहरा कर देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन करता हूं. इसके अलावा कई नेताओं ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp