Search

रांची नगर निगम के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 240 निगमकर्मियों की जांच की गयी

Ranchi : रांची नगर निगम में शुक्रवार को पथ विक्रेता शिकायत निवारण समाधान समिति एवं रांची नगर निगम की पहल पर नगर निगम के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ साकेत व उनकी टीम ने निगम कर्मियों का मधुमेह, बीपी, पल्स, रक्तचाप, ईसीजी आदि की जांच की और चिकित्सीय सलाह दी. शिविर में 240 लोगों को जांच का गयी.  चिकित्सकों ने नियमित स्वास्थ्य जांच से होने वाले लाभ एवं रोगो से बचाव के विषय पर विस्तृत जानकारी दी.

नियमित स्वास्थ्य जांच से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है

शिविर को सफल बनाने में निगम प्रशासक संदीप सिंह, अपर प्रशासक संजय कुमार सहित पथ विक्रेता शिकायत निवारण एवं  समाधान समिति के अध्यक्ष कुमार दिनेश, सदस्य सतीश गिरी आदि ने योगदान दिया. समाधान समिति के अध्यक्ष कुमार दिनेश, ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है.  सही समय पर उपचार प्राप्त होने से किसी के भी जीवन को बचाया जा सकता है. उन्होंने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ साकेत को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया.
Follow us on WhatsApp