Search

बंदगांव में ट्रेलर पर लदा 2400 किलो डोडा पकड़ाया

Chaibasa / Bandgaon : बंदगांव के गुईरी गांव से पुलिस ने 14 चक्का ट्रेलर आरजे-19 जीसी 5039 पर ट्रांसपोर्टिंग के लिए लोड किए गए 2400 किलो डोडा को जब्त किया है. हालांकि छापामारी के दौरान ट्रक चालक और अन्य लोग हाथ नहीं लगे. पुलिस अज्ञात ट्रक चालक, उसके मालिक सुरेश व अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

टीम गठित कर गुईरी में मारा गया छापा

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को ही चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुईरी गांव से अवैध डोडा का परिवहन होने वाला है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक, चक्रधरपुर अंचल चन्द्रशेखर कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी बंदगांव थाना व अन्य पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के सहयोग से एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने गुईरी गांव में कार्रवाई करते हुए ट्रेलर जब्त करते हुए उसमें बोरे में सील कर रखा हुआ करीब 2400 किलो डोडा बरामद किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp