बंदगांव में ट्रेलर पर लदा 2400 किलो डोडा पकड़ाया

Chaibasa / Bandgaon : बंदगांव के गुईरी गांव से पुलिस ने 14 चक्का ट्रेलर आरजे-19 जीसी 5039 पर ट्रांसपोर्टिंग के लिए लोड किए गए 2400 किलो डोडा को जब्त किया है. हालांकि छापामारी के दौरान ट्रक चालक और अन्य लोग हाथ नहीं लगे. पुलिस अज्ञात ट्रक चालक, उसके मालिक सुरेश व अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Leave a Comment