- यात्रियों को मिलेगी आपात स्वास्थ्य सुविधा
- 200 में करा सकेंगे इलाज
Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर शुक्रवार को एक 24×7 मेडिकल फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस सेंटर को TRY एनजीओ द्वारा संचालित किया जाएगा और इसका उद्देश्य स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और आम नागरिकों को आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराना है.
उद्घाटन समारोह में डॉ. बृजेंद्र साहू (अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. रवि सुधीर लढका (मंडल चिकित्सा पदाधिकारी), राजकुमार गुप्ता (स्टेशन प्रबंधक) सहित रेलवे और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
इस सुविधा केंद्र को दक्षिण पूर्व रेलवे के सहयोग से स्थापित किया गया है. TRY संस्था के सचिव उदय दत्त ने कहा कि यह पहल यात्रियों को सफर के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. रेलवे के सहयोग से हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
मेडिकल सुविधा केंद्र हर दिन 24 घंटे खुला रहेगा. जिसमें यात्रियों के इलाज के लिए तीन डॉक्टर, दो फार्मासिस्ट और दो नर्सें तैनात रहेंगे. मेडिकल सुविधा केंद्र में यात्री मात्र 200 रुपये में प्राथमिक इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.
सुविधा केंद्र की प्रमुख विशेषताएं :
24 घंटे और सातों दिन आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा सुविधा
ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसी जरूरी जांच की सुविधा
प्रशिक्षित डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता
वातानुकूलित और साफ-सुथरा परामर्श कक्ष
गंभीर रोगियों के लिए नजदीकी अस्पतालों तक रेफरल सुविधा
महिला यात्रियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परामर्श
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment